उत्तर प्रदेशलखनऊ

सपा-बसपा ने माफिया ब्रदर्स को दिया था संरक्षण, इसलिए हो रहा दर्द

  • वीरगति को प्राप्त आरक्षी संदीप निषाद की मां रमावती ने कहा, जैसी करनी वैसी भरनी

लखनऊ। माफिया ब्रदर्स की प्रयागराज में हत्या मामले में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात और वीरगति को प्राप्त संदीप निषाद के परिजनों ने खुशी जाहिर की है। परिजनों ने कहा कि उनका कहना है कि अब इंसाफ मिला है और कलेजे को ठंडक पहुंची है।  उमेश पाल की सुरक्षा तैनात आरक्षी संदीप निषाद की मां रमावती देवी ने माफिया ब्रदर्स के हत्या पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब हमारे कलेजा ठंडा हो गया है। कहा कि ऐसा होना चाहिए, जो दूसरों का घर उजाड़ेगा उसका घर भी उजड़ेगा। किसी की जमीन हड़पेंगे, हत्या करेंगे, किसी का अपहरण करेंगे तो उनके साथ भी वैसा ही होगा जैसे उन्होंने किया है।

विपक्षी नेताओं ने प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स की हत्या पर उठा रहे सवालों को लेकर उन्होंने निशाना साधा। रमावती ने कहा कि उनके द्वारा ही ऐसे लोगों को पाला गया है। संरक्षण दिया जाता था। इसलिए अखिलेश यादव और मायावती को दर्ज हो रहा है। मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने वाला विपक्ष गलत है। माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को उसकी करनी का फल मिला है।

उल्लेखनीय है कि बीती 22 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल पर माफिया अतीक अहमद के गिरोह ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में अतीक के बेटे असद समेत गिरोह के शूटरों ने ताबड़तोड़ बमबारी और गोलीबारी करते हुए उमेश पाल की हत्या कर दी है। इस हमले में उसकी सुरक्षा में बदमाशों का मुकाबला करते हुए दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। उनमें आरक्षी संदीप निषाद भी शामिल था।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button