उत्तर प्रदेशलखनऊ

उप्र को जातीय वैमनस्यता की आग में झोकनें की साजिश कर रही सपा : भूपेन्द्र चौधरी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश को जातीय वैमनस्यता की आग में झोकनें की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा को सिर्फ सत्ता और सिंहासन का लालच है। सपा दलितों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों, गरीबों की कभी हित-चिन्तक नही रही।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता की लालच में समाजवादी पार्टी किसी भी स्तर पर जा सकती है। सपा की ना तो कोई नीति है ना सिद्धांत, चुनाव नजदीक आते ही सपा को गठबंधन याद आने लगते हैं और फिर बाद में अपनी असफलताओं का ठीकरा दलितों, पिछड़ों, शोषितों, और गरीबों पर मढ़कर उन्हें अपनी हार के लिए दोषी बताते हैं।

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की हमेशा से देवी-देवताओं के खिलाफ बोलने और तुष्टिकरण को बढावा देने की रणनीति रही है। अब तो साबित हो गया है कि सुनियोजित साजिश के तहत सपा प्रमुख ने अपने सिपहसालार से पूज्य रामचरित मानस के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां करवायीं। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले अपने सिपहसालार के साथ मिलकर जिस तरह के नारे उन्होंने अपनी सभा में लगवाये उससे समाजवादी पार्टी का मूल चरित्र जनता के सामने आया है।

उन्होंने कहा कि दलित, पिछडे़, शोषित, वंचित, युवाओं, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों के मन से समाजवादी पार्टी के कुशासन का भय अभी भी निकला नहीं है। जनता जानती है कि सपा का एक मात्र उद्देश्य येन-केन प्रकारेण सत्ता हासिल कर जन-धन की लूट और घर-घराने में सत्ता की हिस्सेदारी भर है। लेकिन जनता समाजवादी पार्टी की समाज को बांटने और राज करने वाली सोच को कभी भी अपना समर्थन नही देगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार लोक कल्याण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। आगामी नगरीय निकाय के चुनाव और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को अपना मत और आशीर्वाद देकर अभूतपूर्व सफलता दिलाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button