उत्तर प्रदेशगोरखपुर

गोरखपुर शहर और गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई

गोरखपुर। प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद गोरखपुर शहर के साथ गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देररात से पुलिस गश्त कर रही है। शहर की मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस विशेष सावधानी बरत रही है। बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रीवर ने कंट्रोल रूम से संदेश प्रसारित करवाकर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने को कहा है। पुलिस ने नखास, घंटाघर, बक्शीपुर, ऊंचवा, घासीकटरा, रसूलपुर, बहरामपुर, पिपरापुर और तुर्कमानपुर में गश्त बढ़ा दी गई। कोतवाली गोरखनाथ सर्किल के थानेदारों से कहा गया है कि अलर्ट पर रहें। अगर कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके साथ सख्ती से पेश आएं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button