उत्तर प्रदेशमुरादाबाद

RSS का फंड रेजर है लुलु मॉल का मालिक, वही लाया था नमाजी: सपा विधायक आजम खान

नमाज को लेकर चर्चा में आया लखनऊ का सबसे बड़े लुलु मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है। पूर्व मंत्री और रामपुर सपा विधायक आजम खान ने लुलु मॉल को लेकर बड़ा बयान दिया है।  गुरुवार को मुरादाबाद में अदालत आए सपा विधायक आजम खां ने कहा कि लखनऊ में लुलु मॉल बनाने वाला आरएसएस का फंड रेजर है। उसने माल बनाया, वाद भी उसका खड़ा किया है।

नमाजी भी वही लाया था। उसे नाम बदलना चाहिए, क्योंकि वह मॉल से कमाई कर रहा है। वह मॉल का नाम नहीं बदलेगा। वह अपनी गिरहबान में झांके और जवाब दे। हमसे जवाब नहीं मांगे। कोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते आजम खां ने आज भी अपने अंदाज में जवाब दिए। एक सवाल के जवाब में सपा विधायक ने विपक्षी नेताओं पर ईडी की छापामार कार्रवाई के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। इससे पहले मुरादाबाद में छजलैट बवाल केस में पेशी पर आरोपी कई सपाई नेता आए थे।

एक आरोपी नेता के स्थगन प्रार्थना पत्र के चलते गुरुवार को आजम खां और अब्दुल्ला आज़म के बयान नहीं हो सके। इस दौरान अमरोहा से महबूब अली, पूर्व विधायक मनोज पारस, पूर्व नसीमुल हसन राजेश यादव, डीपी यादव, इकराम कुरेशी अदालत मे पेश हुए। राजकुमार प्रजापति की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता की ओर से अदालत में गुहार लगाई गई है कि गवाह को रिकॉल किया जाए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button