उत्तर प्रदेशसहारनपुर

गन्ने का रेट नहीं बढ़ने से राकेश टिकैत नाराज, कहा- ‘किसान कर्ज में डूबकर कर रहे आत्महत्या’

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रुद्रसेन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए सहारनपुर पहुंचे. इस मौके पर राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए किसानों की आत्महत्या, गन्ने की कीमत और महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.

राकेश टिकैत ने किसानों की आत्महत्या के सवाल पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आत्महत्या आदमी कर्ज में डूबने के बाद करता है. राकेश टिकैत ने कहा कि जिसके नाम जमीन हो सिर्फ वही कर्जाधारी आत्महत्या करा रहा है, ऐसा नहीं है बल्कि परिवार के सदस्य भी मजबूरी में आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठा रहे हैं.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, “महिला किसान भी आत्महत्या कर रही हैं. महिला किसान तो हैं नहीं, वह गुरदस में आत्महत्या करती हैं.” उन्होंने आगे कहा, “जब घर में करीबी होती है और परिवार कर्ज में डूबा रहता है, तब अशांति रहती है. तब लोग खौफनाक कदम उठा लेते हैं. ज्यादतर आत्महत्या कर्ज में होती है.”

‘सरकार ने नहीं बढ़ाया गन्ने का रेट’

यूपी में गन्ने की कीमतों को लेकर राकेश टिकैत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने गन्ने का पिछला रेट ही बता दिया, रेट बढ़ाया ही नहीं है. राकेश टिकैत ने कहा कि रेट बढ़ाने की घोषणा सीजन चलने से पहले करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “फसल की कीमतों को लेकर जैसे ही आंदोलन हो रहे हैं, वैसा ही वे रेट बढ़ा रहे हैं. जिसकी वजह से लोग दूसरे धंधों में लग रहे हैं.”

बीकेयू (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा,”अब लोग जाति, धर्म के आधार पर वोट देते है. अब तो जाति, धर्म छोड़कर लोग गौत्र सिस्टम पर आ गए. यह मेरे गोत्र का है, इसे जिता दो.” उन्होंने आगे कहा, “देश में चुनाव मुद्दों के आधार पर नहीं होते हैं.” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “लोग बंटे हुए हैं. सरकार कह रही है- बंटोगे तो कटोगे. हमने कहा है बांटोगे तो लूटोगे.”

राकेश टिकैत ने महाकुंभ पर क्या कहा?

महाकुंभ में भगदड़ की घटना का जिक्र करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “अगर एक ही समय पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी होगी तो यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि भीड़ को किधर लेकर जाना है.” उन्होंने कहा कि एक ही पॉइंट यानी त्रिवेणी घाट पर अगर सभी जाएंगे तो इस तरह की घटना होती है. प्रयागराज में 45 किलोमीटर में पूरा शहर बसा हुआ है, हालांकि वह जहां पर भी जा रहे हैं, वहीं पर स्नान कर सकते हैं.

बीकेयू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर अत्यधिक भीड़ न जुटे, इसके लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. वीआईपी मूवमेंट के कारण भी लोगों को रोका जाता है, जिससे भीड़ बढ़ती है.

‘किसानों को बजट से नहीं है उम्मीद’

बीकेयू (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को बजट से कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि जब तक आंदोलन नहीं होगा तब तक कुछ नहीं मिलेगा. टिकैत ने सरकार और विपक्ष दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि न तो विपक्ष कोई प्रभावी विरोध कर रहा है और न ही अब लाठीचार्ज, आंसू गैस या जेल जाने जैसी पुरानी परंपराएं बची हैं. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से पूछा तो उन्होंने कहा, “साल 2027 में क्या होगा, क्या नहीं? मैं क्या ज्योतिषी हूं?”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button