उत्तर प्रदेशलखनऊ

Railingo ने IIA Natcon 2024 में किया अव्वल दर्जे का प्रदर्शन

आज के समय में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के दौरान मेटल से बनने वाले प्रोडक्ट को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। लखनऊ में आयोजित बिल्डिंग मैटेरियल की प्रदर्शनी IIA NATCON 2024 में मुजफ्फरनगर की एक ऐसी कंपनी, Railingo Pvt. Ltd. ने अपनी प्रतिष्ठित उपस्थिति साबित की है, जो आते ही Architects की पहली पसंद बन गई है।

Railingo ने एल्यूमीनियम से बने डिजाइनर और वास्तविकता के आधार पर बिल्डिंग के Façade, Main Gates, Railings & Windows को आधुनिकता के साथ शानदार तरीके से प्रदर्शित किया है। हाल ही में हुए सकेत, मेरठ में आयोजित “Legacy 2.0 Exhibition” में भी Railingo ने अपने उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स के साथ उत्तम प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने पथ पर अग्रसर रहे।

इसी श्रेणी में बढ़ते हुए, लखनऊ में हुए IIA Natcon 2024 की प्रदर्शनी में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स के साथ अव्वल दर्जे का प्रदर्शन कर यहाँ पर भी प्रथम पुरस्कार हासिल किया और अपनी एक छाप छोड़ दी। आप सभी के सहयोग से चंडीगढ़ में हो रही “Arch Ex Exhibition” में भी Railingo अपनी प्रदर्शनी लगाने जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button