उत्तर प्रदेशलखनऊ

पीएफआई के खिलाफ उप्र के 26 जिलों में छापा, 57 हिरासत में लिए गए: एडीजी प्रशांत कुमार

लखनऊ। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ यूपी एटीएस, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सयुंक्त ऑपरेशन में उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में छापेमारी कर 57 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से अहम दस्तावेज बरामद हुए है, जिसकी जांच की जा रही है।

पीएफआई के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई जारी है। अपर पुलिस महनिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर कारित हिंसा एवं ऐसे संगठन के सदस्यों की बढ़ती राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को देखते हुए यूपी एटीएस और एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश जनपदीय पुलिस के साथ सयुंक्त ऑपरेशन चलाया। एटीएस ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 26 जिलों में छापेमारी कर पीएफआई के नेताओं और उनसे जुड़े 57 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।

छापेमारी की इस कार्रवाई मौके से बरामद विभिन्न प्रकार के दस्तावेज एवं साक्ष्यों कब्जे में लेकर विश्लेषण किया जा रहा है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जयेगी। सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ के बीकेटी के अचरामऊ से पीएफआई से जुड़े 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इटौंजा से भी एक के हिरासत में लेने की सूचना मिली है। गाजियाबाद से 12, बुलंदशहर से दो अन्य जिलों से हिरासत में लिए जाने की बात की सामने आयी है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button