अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेश

अंबेडकरनगर में फ्लाई ओवर से नीचे गिरी प्राइवेट बस; अमरोहा में बस खाई में पलटी, 24 यात्री घायल

अंबेडकरनगर/अमरोहा: शनिवार को अंबेडकरनगर में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक प्राइवेट बस फ्लाइओवर से नीचे गिर गयी. बस बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बस आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी. फ्लाईओवर पर बस अनियंत्रित हो गयी और नीचे गिर गयी. इस हादसे में कई लोग घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. यह हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र के सम्मोपुर गांव के पास हुआ. मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे. घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया.

अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव चीला पथरा से गांव बलवापुर जा रही बारातियों से भरी बस शनिवार को गंगा बांध से नीचे खाई में पलट गयी. बस में सवार 12 बाराती घायल हो गए. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार की रात रहरा थाना क्षेत्र के गांव चीला पथरा निवासी महेश पुत्र भगवत सिंह की बारात जनपद हापुड़ के गांव बलवापुर जा रही थी. जैसे बारातियों से भरी बस गांव दयावली खालसा और गांव धौरिया ऐतमाली के बीच पहुंची, तो बस गंगा बांध से नीचे खाई में पलट गई. बस में 100 बाराती सवार बताये जा रहे हैं.

बारातियों में हरिराज, अंकित, देवेन्द्र, सोनू पुत्र किशन, मुनेश चंद्र आदि घायल हो गये. सूचना मिलते ही हसनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों ने बस चालक पर नशे में बस चलाने का आरोप लगाया. बस रहरा के श्री बिहारी लाल कन्या इण्टर कालेज की बताई जा रही है.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button