उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरदेशबड़ी खबरलखनऊ

भाषा विवि के नैक मूल्यांकन का कल पहला दिन, तीन सालों से विश्वविद्यालय में चल रही है तैयारी

लखनऊ, : ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय नैक मूल्यांकन राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा आरम्भ हो रहा है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा प्रत्येक पांच वर्ष में विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया जाता है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा हाल ही में विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में मूल्यांकन यात्राएं की गई हैं।

इन यात्राओं का उद्देश्य संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान, बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक प्रक्रियाओं का मूल्यांकन करना है। इसी श्रृंखला में हरदोई सीतापुर रोड अवस्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कल से नैक मूल्यांकन किया जा रहा है।

 

 

भाषा विवि के कुलपति प्रो. अजय तनेजा के मार्गदर्शन में नैक मूल्यांकन ऑनलाइन और भौतिक दोनों प्रकार से किया जायेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने बताया कि परिसर की सुंदरता, स्वच्छता, शैक्षणिक प्रस्तुतियों और अन्य तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

आईक्यूएसी निदेशक प्रो. सौबान सईद ने बताया की नैक मूल्यांकन के प्रथम दिवस पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। जिसके बाद आईक्यूएसी कमेटी के साथ बातचीत की जाएगी। उसके बाद दोपहर के समय विश्वविद्यालय के सभी विभागों का प्रस्तुतिकरण भी होगा। जिसके तुरंत बाद नैक मूल्यांकन टीम द्वारा विभागों का भौतिक मूल्यांकन किया जायेगा।

विजिट के प्रथम दिवस में मूल्यांकन के दौरान कक्षा अवलोकन, बुनियादी ढांचे की जांच, फैकल्टी और प्रशासनिक साक्षात्कार, छात्र प्रतिक्रिया और दस्तावेजों की समीक्षा की जायेगी। अंत में इन सभी गतिविधियों का मूल्यांकन का पीअर टीम द्वारा विमर्श किया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button