उत्तर प्रदेशदेवरियाबड़ी खबरसियासत-ए-यूपी

‘यह चुनाव घोर परिवारवादी और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है’, देवरिया में विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देवरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने यहां कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 घोर परिवारवादी और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीचे हैं. इसी के साथ यहां उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, “यूपी में इस बार जिस तरह का चुनाव हो रहा है उसे ये घोर परिवारवादी समझ ही नहीं पा रहे हैं. इस बार का चुनाव घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों के बीच है.”

पीएम मोदी ने कहा, “इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित सब के सब एकजुट हैं. इस चुनाव में परिवारवादियों के खिलाफ पिछड़ा वर्ग भी एकजुट है और सामान्य वर्ग ने भी उन्हें पटखनी देने की ठान ली है.”

PM मोदी ने आगे कहा, “योगी सरकार का ही प्रयास है कि इस क्षेत्र में दिमागी बुखार काबू में आया है. ज्यादा से ज्यादा बच्चों का जीवन बच रहा है. कुछ समय पहले मुझे यूपी में 9 मेडिकल कालेजों का एक साथ लोकार्पण करने का मौका मिला था. देवरिया का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज भी इसमें शामिल है.”

3 करोड़ परिवारों को दिया जा रहा राशन

पीएम मोदी ने कहा, “पूरी दुनिया को, पूरी मावनजाति को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लिया. संकट के इस समय परिवारवादियों ने आपकी सहायता करने के बजाए, आपको डराना, चिंता में रखने का काम किया. ये डबल इंजन की सरकार है जो यूपी के 9 करोड़ से अधिक पिछड़ों को, 3 करोड़ दलित भाई-बहनों को और सामान्य वर्ग के 3 करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दे रही है. मुश्किल के समय में अपना ही साथ देता है. जो पराया होता है वो इन घोर परिवारवादियों की तरह घर में बैठ जाता है.”

पीएम मोदी ने कहा, “चीनी मिलों को इन परिवारवादियों के शासन में बंद करा दिया गया. देवरिया का हमारा गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकता है कैसे वो अपनी उपज, बिचौलियों को बेचने के लिए मजबूर था. गन्ने की पर्ची के लिए कभी लाठी तो कभी अपमान सहना पड़ता था. योगी जी की सरकार में नई चीनी मिलें खोली जा रही हैं, चीनी मिलों की आर्थिक हालत सुधारी जा रही है. गन्ना किसानों की आय बढ़े इसके लिए इथेनॉल ब्लेंडिंग का काम भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “पहले गोरखपुर में जो खाद कारखाना बंद हुआ उसे शुरु कराने के लिए सांसद के तौर पर योगी जी ने बहुत मेहनत की, लेकिन परिवारवादियों ने ये काम होने नहीं दिया. आज गोरखपुर का फर्टिलाइजर प्लांट यहां का गौरव बढ़ा रहा है, किसानों की दिक्कतें कम कर रहा है.”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button