उत्तर प्रदेशबड़ी खबरवाराणसीसियासत-ए-यूपी

वाराणसी दौरे पर PM मोदी, मलदहिया से अस्‍सी घाट तक रोड शो करने के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश में 7 में से 6 चरणों के लिए मतदान पूरा हो चुका है (Uttar Pradesh Assembly Election 2022). अब मात्र एक और आखिरी चरण के लिए मतदान बाकी है. इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंचे. पीएम ने यहां मीरजापुर से रोड शो (Modi Road Show) किया. इसके बाद पीएम का काफ‍िला ज्ञानवापी स्थित काशी विश्‍वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) परिक्षेत्र पहुंचा. जहां पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की साथ ही डमरू भी बजाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार के अंतिम दो दिन चार और पांच मार्च को वाराणसी में रहेंगे. इसी कड़ी में शुक्रवार 4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के रोड शो किया. पीएम ने यहां मालदहिया चौक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों पर मौजूद थी. रोड शो के बाद पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे और मंदिर में प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना की.

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान जनता में गजब का उत्साह देखने को मिला. प्रधानमंत्री के रोड शो में मुस्लिम में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री का रोड शो करीब 3.1 किमी लंबा था. यह मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक गया.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button