उत्तर प्रदेशलखनऊ

पीएम विकसित भारत रोजगार योजना द्वारा देश में 3.5 करोड़ रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देगी

लखनऊ। लघु उद्योग भारती लखनऊ इकाई द्वारा भारत सरकार की ’’प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’’ के अन्तर्गत स्वीकृत इम्पलाइमेंट लिंक्ड इनसेंटिव योजना की जानकारी जिले के सभी उद्यमियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय) के सहयोग से होटल क्लार्क अवध में उद्यमियों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अश्वनी कुमार गुप्ता क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि व उदय बक्शी अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त उ0प्र0, उपस्थित थे।

अश्वनी कुमार गुप्ता क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना भारत सरकार ने 01.07.2025 को सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने, रोजगार क्षमता बढ़ाने और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए, विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए, रोजगार से जुड़ी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को मंजूरी दी है। ₹99,446 करोड़ के परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना योजना का उद्देश्य 2 वर्षों की अवधि में देश में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करना है।

इस योजना का लाभ 1 अगस्त 2025 और 31 जुलाई, 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर लागू होगा। यह योजना उद्योगों व उसमें कार्यरत कामगारों के लिये विशेष लाभप्रद है इसका उद्देश्य है कि उत्पादक नियोक्ताओं का नये रोजगार सृजन हेतु प्रोत्साहित हो। उत्पादक जिनके कर्मचारी ई0पी0एफ0 में पंजीकृत होगें उसमें 1 लाख तक वेतन के कामगारों को अधिकतम 3000/- प्रति कामगार प्रति माह सहायता के रूप में सरकार से प्राप्त करने के पात्र होगें। प्रथम बार रोजगार पाने वाले कर्मचारी भी इसका सीधा लाभ अपनेे खातों में प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रान्त के विशेष संपर्क प्रमुख प्रशांत भाटिया ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन से अधिक से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होगें और उनके लिये रोजगार के अवसर भी सूक्ष्म उद्योगों में अधिक हो सकेगें। इस कार्यक्रम में उद्यमियों को विस्तार से योजना की जानकारी उपलब्ध करायी गयी कार्यक्रम में लगभग 100 उद्यमी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का आयोजन अरूण भाटिया,केशव माथुर अध्यक्ष लखनऊ,राजीव शर्मा महामंत्री लखनऊ, अनुज सहानी कोषाध्यक्ष लखनऊ, सुमित मित्तल, प्रवेश जैन उपाध्यक्ष द्वारा लखनऊ के उद्योगपतियों के सहयोग से किया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button