उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में नेशनल हाइवे के किनारे होगा वृक्षारोपण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नेशनल हाइवे के किनारे वृहद वृक्षारोपण कराए जाने की अनूठी पहल की गई है। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला आजीविका संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वृक्षारोपण कराए जाने का ताना-बाना बुना जा रहा है। प्रथम चरण में पूर्वांचल के वाराणसी एवं गोरखपुर के समीपवर्ती नेशनल हाइवे की 202 किलोमीटर भूमि पर वृक्षारोपण कराए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए यह योजना वरदान साबित होगी। ग्लोबल वार्मिंग की बड़ी समस्या के सामने सबसे अच्छा एवं कारगर उपाय वृक्षारोपण है। हाइवे के किनारे वृक्षारोपण से हाइवे निर्माण में जिन पेड़ों को काटा गया होगा, उनकी प्रतिपूर्ति भी वृक्षारोपण करके किया जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि वृक्ष प्रकृति की सुंदरता बढ़ाते हैं। वृक्षारोपण से प्राणी जीवन को स्वस्थ, सुंदर और सुखमय बनाया जाता है। वृक्ष प्रकृति का सौंदर्य होते हैं। हाइवे के किनारे लगने वाले वृक्ष जब बड़े होंगे, तो हाइवे पर चलने वाले लोगों को भी सुखद अनुभूति होगी। आज के औद्योगिक विस्तार की रफ्तार में वृक्षारोपण किया जाना और वृक्षारोपण कर रोजगार के अवसरों का सृजन किया जाना सरकार की प्रतिबद्धता एवं संकल्पबद्धता है।

उल्लेखनीय है कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला आजीविका संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं एनएचएआई के बीच रोड एवन्यू प्लांटेशन कराये जाने को लेकर एमओयू (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) किया जा चुका है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button