स्कूल जा रही 9 वर्षीय छात्रा के अपहरण की कोशिश, राहगीरों ने बचाया, ग्रामीणों ने आरोपित को पीटा

राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र अंतर्गत दनौर व रनीपारा के मध्य सजिया तालाब के निकट स्कूल जा रही एक छात्रा का बदनीयती से दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश की कोशिश की गई। इस दौरान बच्ची के रोने लगी। वहीं पास से गुजर रहे दो लोगों ने बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर, गांव ले गए। वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी।
छात्रा रोजाना की तरह अपने स्कूल के लिए रास्ते पैदल जा रही थी। इतने में आरोपी सौंरा निवासी पिंकू एचएफ डिक्स लेकर वहां पहुंचा और छात्रा को मोबाइल का लालच देकर मोटरसाइकिल से चलने के लिए कहने लगे। छात्रा ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया।
इतने में आरोपी ने उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। पास के बाग तक पहुंच ही पाया था कि, बच्ची ने अपने बचाव के लिए जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। तभी राहगीर संजय सिंह व भीम सिंह वहां पहुंच गए। बच्ची को आरोपी से बचाकर परिजनों को सौंप दिया।
वहीं घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीण भड़क गए और आरोपी को पेड़ से बांध कर पीट दिया। सूचना मिलते ही माल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वहीं पुलिस ने पिता की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।