उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊसियासत-ए-यूपी

सीएम चन्नी के ‘यूपी-बिहार के भइये’ वाले बयान पर सांसद रवि किशन का पलटवार, बोले- बिहारी थे गुरु गोबिंद सिंह और यूपी में पैदा हुए भगवान

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के एक बयान से कांग्रेस की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी की मौजूदगी में सीएम चन्नी ने जनता से अपील की थी कि यूपी-बिहार वालों को घुसने मत देना.  उन्होंने यूपी-बिहार के लोगों को ‘भइये’ कहकर तंज कसा था. उनके  इस बयान पर अब बीजेपी हमलावर है. यूपी में फिर से सत्ता वापसी के सपने देख रही कांग्रेस के लिए सीएम चन्नी के इस बयान ने मुसीबत बढ़ा दी है. इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. यूपी के सीएम योगी और बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने राज्य की जनता से कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील की है. वहीं गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन भी कांग्रेस पर हमलावर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने पंजाब के सीएम पर पलटवार किया है. उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जवाब दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा ‘यूपी-बिहार वालों को घुसने मत देना’…सीएम चन्नी की ये मानसिकता है. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग ऐसे नहीं हैं. वहां के लोग बहुत अच्छे, सभ्य और साफ दिल के हैं. रवि किशन ने सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वार्थी लोग कुर्सी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते है. वह तुष्टिकरण की ओछी राजनीति करते हैं.

‘सफलता पचा नहीं पा रहे सीएम चन्नी’

रवि किशन ने सवाल किया कि क्या सीएम चन्नी भइया का मतलब जानते हैं. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि वह विधायक से नए-नए सीएम बने हैं. उन्हे अचानक जो सफलता हाथ लगी है वह पचा नहीं पा रहे हैं. वहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि असली सफलता को उन्हें अभी मिली भी नहीं है. बीजेपी सांसद ने सीएम चन्नी के बयान पर प्रियंका गांधी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि सीएम चन्नी के बयान पर प्रियंका गांधी ताली बजा रही थीं, ये बहुत ही दुख की बात है. बीजेपी सांसद रवि किशन से कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करना बहुत गलत है. जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

‘तुष्टिकरण की राजनीति ने कांग्रेस को खत्म किया’

उन्होंने कहा कि सच्चे पंजाबी, जो देश को अलग होते नहीं देखना चाहते, वह भी कांग्रेस को हराएंगे. बीजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस यूपी को हार ही रही है साथ ही पंजाब में भी हारेगी. कांग्रेस पर हमलावर रवि किशन ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति ने पार्टी को खत्म कर दिया है. बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि पंजाब के सीएम को यूपी आकर देखना चाहिए कि आज राज्य कितना आगे जा चुका है. उन्होंने कहा कि हमारी सोच और मेहनत राज्य को और भी बड़े मुकाम पर ले जाएगी. रवि किशन ने कहा कि यूपी-बिहार का सम्मान पूरा देश करता है. यह भगवानों की जन्मभूमि है. उन्होंने कहा कि यहां पर संत रविदास, का जन्म हुआ. वहीं पटना में गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें सदबुद्धि दे. जनता कांग्रेस को हराकर सबक जरूर सिखाएगी.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button