उत्तर प्रदेशलखनऊ

ढोल, मजीरा और ढोलक की थाप पर उड़ी पारम्परिक फाग की धूम

  • मुनव्वर बाग रेलवे कालोनी स्थित दुर्गा पूजा पार्क में हुई होली संगीत बैठकी

लखनऊ। ढोल मजीरा और ढोलक की थाप पर पारम्परिक फाग की धूम मची। मुनव्वर बाग रेलवे कालोनी स्थित दुर्गा पूजा पार्क में आज सोमवार को फागोत्सव श्रृंखला के तहत लोक संस्कृति शोध संस्थान की होली संगीत बैठकी हुई। बैठकी में लोगों ने जमकर फूलों की होली खेली। मेजबान मंजू चक्रवर्ती एवं वैष्णवी शर्मा ने गुलाल लगाकर आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक गौरव गुप्ता ने गणेश वंदना से की। वरिष्ठ गायिका डॉ अंजू भारती ने ’सिया निकसी अवधवा की ओर होलिया खेले रामलला…. व ’केसर अबीर गुलाल चंदन भूल जायें गिले शिकवे कि आज होली है… सुनाया।

अनुज श्रीवास्तव ने ’गिरधारी लाल हो गिरधारी लाल होली खेलें कुंजन की गली, प्रो. सीमा सरकार ने ’होरी खेलैं रघुबीरा अवध मा…, मंजुल रायजादा ने आज बिरज में होरी रे रसिया…, अनुपमा चित्रवंशी ने अब दूर रहो ब्रजराज रंग मत डारो रे, सौरभ कमल ने मोरे सईयां रिसाय गये होली मा.., ज्योति किरन रतन ने आज बिरज में हरि होरी मचाई, सत्य प्रकाश साहू ने कइसे अकेले मनाई फगुनवा सुनाया।

हरेन्द्र कुमार, अखिलेश त्रिवेदी शाश्वत, रंगकर्मी मेराज आलम, अजरा मेराज, नेहा पाण्डेय, शेख मोहम्मद इब्राहिम, विशाल पाण्डेय, शिवेंद्र पटेल, आशुतोष कृष्ण गुप्ता, कैप्टन प्रखर गुप्ता, मंजू श्रीवास्तव आदि ने होरी की खूब धूम मचायी। हारमोनियम पर सोनू, ढोलक पर विमल, गौरव, मजीरा पर एसपी साहू, हरेन्द्र ने संगत की। लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने बताया कि शीतलाष्टमी को फागोत्सव की सातवीं और समापन बैठकी गोमतीनगर में होगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button