उत्तर प्रदेशलखनऊसहारनपुर

दारुल उलूम देवबंद पहुंचे मुत्तकी : कहा- यहां बहुत प्यार मिला, दिल्ली और काबुल के बीच बढ़ेंगी मुलाकातें

सहरानपुर/लखनऊ। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा कि उन्हें देवबंद में बहुत प्यार मिला। मुत्तकी भारत के दौरे पर हैं और इस दौरान वे शनिवार को सहारनपुर के देवबंद पहुंचे। यहां उन्होंने कहा, ‘देवबंद में सभी लोगों द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत और मुझ पर बरसाए गए प्यार के लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि भारत-अफगानिस्तान के रिश्ते और बेहतर हों। दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद, मैं कह सकता हूं कि हमारा भविष्य उज्ज्वल है। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली और काबुल के बीच हमारी मुलाकातें बढ़ेंगी…’। बता दें कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी शनिवार को इस्लामिक मदरसा दारुल उलूम, देवबंद पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मुत्तकी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली से सड़क मार्ग से देवबंद पहुंचे।

दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम (कुलपति) अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और दारुल उलूम के पदाधिकारियों ने दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत किया। मुत्तकी के देवबंद पहुंचने पर दारुल उलूम के छात्रों में उत्साह दिखा और उनमें से कुछ ने विदेशी अतिथि से मिलने का भी प्रयास किया, हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

दारुल उलूम देवबंद के मीडिया प्रभारी अशरफ़ उस्मानी ने कहा कि हमें अपने संस्थान में उनका स्वागत कर खुशी महसूस हो रही है। मुत्तकी के आगमन से पहले, खुफिया एजेंसियों, सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने देवबंद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।

दिल्ली स्थित अफगान दूतावास के अधिकारी इस उच्च-स्तरीय यात्रा के लिए शुक्रवार को देवबंद पहुंचे और दारुल उलूम के अधिकारियों से मिलकर सभी तैयारियों की समीक्षा की। मुत्तकी बृहस्पतिवार को छह दिवसीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे थे। अफगानिस्तान में चार साल पहले तालिबान द्वारा सत्ता हथियाने के बाद वह भारत आने वाले पहले वरिष्ठ तालिबान मंत्री हैं। भारत ने अभी तक तालिबान को मान्यता नहीं दी है।

संभल के सांसद ने ‘दोहरे मापदंड’ का लगया आरोप

संभल : अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के आगरा और सहारनपुर जिले के देवबंद दौरे से पहले, संभल से लोकसभा सदस्य जिया उर रहमान ने मुत्तकी की यात्रा पर सवाल उठाए हैं और आश्चर्य जताया है कि तालिबान को लेकर ‘‘दोहरे मापदंड’’ क्यों हैं। उन्होंने ‘फेसबुक’ पर लिखा, ‘‘जब भारत सरकार खुद तालिबान के मंत्री मुत्तकी को भारत आमंत्रित करती है और उनका स्वागत करती है, तो कोई सवाल नहीं उठाता।

लेकिन जब संभल के सांसद डॉ. शफ़ीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान के बारे में बयान दिया, तो (मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें (बर्क को) शर्म आनी चाहिए, और उप्र पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की।’’ उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘अब वही तालिबानी मंत्री आगरा में ताजमहल देखेंगे और देवबंद जाएंगे और योगी सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी। ये दोहरे मापदंड क्यों? अब शर्म किसे आनी चाहिए और किसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी?’’

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button