लखनऊ समेत 6 जनपदों को मिलाकर बनेगा मॉडर्न ‘सेंट्रल म्यूजियम’, समझिए जिलों में यूपी-SCR के विकास का प्लान

उप्र स्टेट कैपिटल रीजन में सेंट्रल म्यूजियम भी बनाया जाएगा। इसमें प्रदेश के सभी पर्यटक स्थलों के एआई जनरेटेड थ्रीडी विजुअल्स प्रदर्शित किए जाएंगे और इतिहास की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, बाराबंकी और रायबरेली को मिलाकर उप्र स्टेट कैपिटल रीजन (यूपी एससीआर) बनाया जा रहा है। शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के पारिजात सभागार में एससीआर के रीजनल प्लान की सर्वे रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन दिया गया। अध्यक्षता कर रहे एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि प्राधिकरण का ये कदम पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में अहम साबित होगा।
जीआईएस आधारित क्षेत्रीय महायोजना तैयार करने के लिए कंसल्टेंट के रूप में एईकॉम इंडिया प्रालि. एवं एजीस इंडिया कन्सल्टिंग इंजीनियर्स प्रालि. के कंसोर्टियम का चयन किया गया है। कंसल्टेंट कंपनी एक वर्ष में रीजनल प्लान तैयार करेगी। इसके बाद पांच वर्ष में रीजनल प्लान के मुताबिक परियोजनाओं को चिह्नित कर उनका डीपीआर तैयार करने के साथ स्थल पर परियोजनाओं को क्रियान्वित भी करेगी।
सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 16 करोड़ पर्यटक अयोध्या आ रहे हैं। इन पर्यटकों को लखनऊ व एससीआर के अन्य जिलों में आने के लिए कैसे प्रेरित किया जाए, इसका विस्तृत प्लान तैयार करें। सीतापुर और हरदोई रोड पर कृषि आधारित उद्योगों का हब विकसित करने की रूपरेखा बनाएं। बैठक में विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राघवेंद्र शुक्ला, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम व मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा व कंसल्टेंट उपस्थित रहे।
एससीआर में यह सुविधाएं
– क्षेत्रफल लगभग 26 हजार वर्ग किमी
– निवेश बढ़ेगा, रोजगार व व्यवसाय के अवसर
– गांवों तक शहरी सुविधाएं पहुंचेंगी
– जनपदों के बीच हाई स्पीड रेल एवं रोड कनेक्टिविटी
– औद्योगिक व व्यावसायिक विकास को बढ़ावा