उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

विधायक राजेश्वर सिंह ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात, अपने क्षेत्र के विकास और समस्याओं से कराया अवगत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरोजिनी नगर सीट से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और समस्याओं से अवगत कराया। राजेश्वर सिंह ने मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इसके बारे में जानकारी दी।

अपने फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने लिखा, “सनातन संस्कृति के ज्योतिर्धर, तप, त्याग और अखंड पुरुषार्थ के साकार स्वरूप, राष्ट्र और धर्म को समर्पित दूरदर्शी नेतृत्व के प्रतीक, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ जी से भेंटकर उनका आत्मीय आशीर्वाद प्राप्त किया।”

राजेश्वर ने लिखा , “इस स्नेहिल भेंट के दौरान योगी जी को सरोजनीनगर में संचालित विकास कार्यों, मातृशक्ति एवं युवा सशक्तिकरण के संकल्पों, डिजिटल शिक्षा की क्रांतिकारी पहल तथा सांस्कृतिक नवजागरण की अभ्युदयकारी योजनाओं से अवगत कराया।”

उन्होंने कहा कि लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात के समय उत्पन्न होने वाली जलभराव की समस्या, नालों के अवरोध एवं सड़कों पर गड्ढों की स्थिति आदि के सम्बन्ध में नगर निगम तथा नगर विकास विभाग आदि की कार्यप्रणाली पर व्यापक समीक्षा कराकर ठोस कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने का अनुरोध किया।

विधायक सिंह ने लिखा है कि, “निर्माणाधीन लखनऊ – कानपुर एलिवेटेड हाईवे के निर्माण की गति को और तीव्र कराए जाने तथा निर्माण के दौरान स्थानीय निवासियों को होने वाली समस्याओं के प्रभावी समाधान कराये जाने हेतु भी अनुरोध किया।”

उन्होंने आगे लिखा कि, “माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं उनकी अध्यक्षता में गठित एसईसीआर निश्चित ही लखनऊ सहित समीपवर्ती छह जनपदों में विकास के स्वर्णिम आयाम स्थापित करेगा, इस दृष्टि से एससीआर बोर्ड की बैठक शीघ्र आहूत कराये जाने का अनुरोध भी किया।”

उन्होंने लिखा “श्रद्धेय योगी जी का प्रेरक मार्गदर्शन विकास के पथ पर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने की ऊर्जा प्रदान करता है, सरोजनीनगर की जनभावनाओं को सुनने और अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका पुनः आभार एवं अभिनन्दन।”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button