उत्तर प्रदेशलखनऊ

मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं कल से, राज्यमंत्री दानिश आज़ाद ने की तैयारियों की समीक्षा

  • नकलविहीन, सकुशल व शुचितपूर्ण परीक्षा कराने को लेकर कंट्रोल रूम का किया गया गठन

लखनऊ। यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने मंगलवार को मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद में मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और दिशा निर्देश दिए। बता दें कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं बुधवार यानि 17 मई 2023 से शुरू होंगी। मदरसा बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 73 जिलों के 539 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिसमें कुल 1,69,796 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं परीक्षा को नकलविहीन, सकुशल व शुचितपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए परिषद स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाईन वेबकास्टिंग की जाएगी।

Capture

राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ० इफ्तिखार अहमद जावेद, अल्पसंख्यक कल्याण की निदेशक जे० रीमा, संयुक्त निदेशक शेषनाथ पाण्डेय और आर०पी० सिंह, उप निदेशक एस०पी० तिवारी, मदरसा शिक्षा परिषद के निरीक्षक जगमोहन सिंह और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम के साथ परीक्षा केन्द्रों से समन्वय कर वेबकास्टिंग की कार्यवाही का निर्बाध रूप से संचालन किये जाने के निर्देश दिए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button