उत्तर प्रदेशलखनऊसियासत-ए-यूपी

निषाद पार्टी की जीत ने सबको चौंकाया, 11 सीटों पर जीत से एनडीए में संजय निषाद का बढ़ा कद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी सहयोगी निषाद पार्टी ने 11 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया है. राज्य में निषाद पार्टी को कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी से भी ज्यादा सीटें मिली हैं. असल में निषाद पार्टी ने राज्य में 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे और वह 11 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही. हालांकि तीन सीटों पर निषाद पार्टी के प्रत्याशी बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ा जीतने में कामयाब रहे. राज्य में निषाद पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर 11 सीटों पर जीत हासिलकी है.

विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे औऱ इसमें से उसे 11 सीटों पर जीत मिली है. खास बात यह रही कि पार्टी ने 10 सीटों पर अपने सिंबल पर उम्मीदवार उतारे थे और छह सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ थे. इस पूर्वांचल खासतौर से गोरखपुर के आसपास निषाद पार्टी के बीजेपी के साथ गठबंधन को मतदाताओं हाथ हाथ लिया और निषाद पार्टी को 11 सीटों पर जीत दिलाई. पार्टी ने गोरखपुर और बस्ती मंडल की पांच सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे थे. जबकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे सरवन निषाद चौरीचौरा से चुनावी मैदान में उतरे थे और वह चुनाव जीतने में कामयाब रहे. हालांकि पहले गोरखपुर ग्रामीण से दावा कर रहे थे. लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हें चौरीचौरा भेजा.

नौतनवां सीट पर भी निषाद की दर्ज की जीत

वहीं विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी को महाराजगंज की नौतनवां सीट पर भी निषाद पार्टी को जीत मिली है और इस सीट पर पार्टी के प्रत्याशी ने बाहुबली नेता अमरमणि के बेटे अमन मणि को चुनाव में हराया है. हालांकि पहले ये चर्चा थी कि अमनमणि निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन बाद में टिकट को लेकर बात नहीं बनी और बाद में अमनमणि को बीएसपी ने टिकट दिया. उन्हें निषाद पार्टी के ऋषि त्रिपाठी ने हराया था.

कुशीनगर और संतकबीर नगर में भी जीता निषाद पार्टी का प्रत्याशी

गोरखपुर और महराजगंज के साथ ही कुशीनगर की तमकुहीराज और खड्डा सीटों पर निषाद पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. जबकि संत कबीर नगर की मेहदावल सीट पर निषाद पार्टी ने अपने जीत हासिल की है. कुशीनगर के तमकुहीराज से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले डॉ. असीम कुमार को जीत मिली है जबकि खड्डा से विवेक पांडेय, मेहदावल से अनिल त्रिपाठी भी विधानसभा पहुंचे हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button