उत्तर प्रदेशलखनऊ

नई शिक्षा नीति बहुत अच्छी, स्कूल क्षेत्र में मेरा लम्बा अनुभव : अवनीश कुमार सिंह

  • सिटी ग्रुप कॉलेज की ओर से विभिन्न प्रांतों के प्रधानाचार्यों का सम्मेलन

लखनऊ। नए भारत की शिक्षा नीति बहुत अच्छी है। इस नीति ने खुला मौका दे दिया है कि जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं वे बच्चों के कॅरियर में कितना परिवर्तन ला सकते हैं। सरकार का इस बात का प्रयास रहा है कि जो इस क्षेत्र में है उनको अधिकतम स्वतंत्रता दे दी जाए। इस स्वतंत्रता का गलत प्रयोग न हो इसलिए सरकार ने कानून बांधे रखा है।

यह बात लखनऊ खण्ड स्नातक क्षेत्र विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अवनीश कुमार सिंह ने विभिन्न प्रदेशों के स्कूलों व कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के सम्मेलन में कही। रविवार को सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, जानकीपुरम ब्रांच की ओर से आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि मेरा स्कूल के क्षेत्र में काफी लम्बा अनुभव रहा है। पहले अनुभव होता था कि पहले की नीति बहुत से बाधाएं हुआ करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है।। सम्मेलन में सीबीएसई बोर्ड के करीब 300 से अधिक प्राचार्य शामिल हुए।

इससे पहले ऑल इंडिया प्रसिंपल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत भारद्वाज ने अतिथियों को सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की डायरेक्टर ममता श्रीवास्तव और प्रेसिडेंट डॉ ऐश्वर्या सिंह ने किया। इस मौके पर सिद्धार्थ राय की कथक प्रस्तुति भी हुई। सम्मेलन मेें शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानाचार्या के योगदान के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस सम्मान समारोह में कानपुर, लखनऊ, मथुरा, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, गुजरात और अन्य शहरों से प्राचार्या उपस्थित रहे।

इसमें लखनऊ के वरदान इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या रिचा खन्ना, एसोसिएशन की संयुक्त सचिव अंजू सान्याल, वीना पोरवाल, श्रीमती लखबीर, श्रीमती मानवी, अभिजीत बनर्जी, हिसार से राम माही, नोएडा से अदिति, लखनऊ से नेहा जायसवाल, श्रीमती पूजा, फैजाबाद से लकी चावला, गोरखपुर से विपिन पाण्डेय, बहराईच से सरीन अफरोज, वाराणसी अंशुमान देव गुप्ता, डॉ आरसी सिंह, पटना से संतोष कुमार शर्मा थे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button