उत्तर प्रदेशलखनऊ

जेपी सेंटर रहा नजरबंद, लेकिन सपा के कार्यकर्ताओं को नहीं रोक पायी पुलिस

लखनऊ। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज जयंती है। इस दिन को लेकर लखनऊ में सियासी जंग छिड़ी रहती है। 2023 से लगातार यह जंग जारी है, यही वजह है लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) पर आज के दिन कड़ा पहरा रहता है। जिससे जयंती के दिन जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने अखिलेश यादव न पहुंच सकें, लेकिन बावजूद इसके शनिवार को जेपीएनआईसी (JPNIC) में सपा के दो कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

दरअसल, दो साल पहले आज ही के दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में 8 फिट का गेट फांदकर अंदर प्रवेश किया था और जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। अखिलेश यादव ने यह कदम एलडीए की तरफ से अनुमति न मिलने के बाद उठाया था। उसी समय से जेपी की जयंती पर राजधानी लखनऊ में श्रद्धांजलि को लेकर सियासी पारा चढ़ा रहता है। तभी से पुलिस महकमा भी हर साल सतर्क रहता है। इस बार भी शुक्रवार को देर रात से ही सेंटर के बाहर पुलिस का पहरा रहा है। इतना ही नहीं सेंटर के मुख्यद्वार के आसपाल बैरिकेडिंग भी की गई थी, लेकिन उसके बाद भी सपा छात्र सभा के 2 नेता पुलिस का पहरा तोड़ते हुए जेपीएनआईसी के अंदर चले गए और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

सपा कार्यकर्ताओं में रोष

जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर पर रोक के कारण सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। कार्यकर्ता जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर रोक की वजह से विरोध भी कर रहे हैं। सपा मुख्यालय पर इसको लेकर पोस्टर भी लगाया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button