ग्लोबल वाइल्डलाइफ फेयर की शुरुआत, यूपी के स्थलों ने किया आकर्षित

दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित ‘ग्लोबल वाइल्डलाइफ फेयर’ में प्रदेश के जंगलों, वन्यजीवों और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों ने देश-विदेश से आए आगंतुकों को आकर्षित किया। तीन दिवसीय फेयर की थीम ‘प्रकृति, मानव और वन्यजीव के बीच सामंजस्य’ है। फेयर में दुधवा टाइगर रिजर्व, पीलीभीत टाइगर रिजर्व सहित राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों और ईको-फ्रेंडली आवासीय सुविधाओं को प्रदर्शित किया गया है। यह जानकारी उप्र. के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में पर्यटन प्रदर्शनियां, कार्यशालाएं, छात्र सत्र और फिल्म प्रदर्शनियां आदि शामिल हैं। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह आयोजन 25 से अधिक देशों के संरक्षण विशेषज्ञों, इको-टूरिज्म संचालक, शोधकर्ताओं और प्रकृति प्रेमियों को एक साथ लाएगा।
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक ने एक बार इस लेखक से कहा था, “1970 के दशक में जब मैं केएमसी में आया, फ्रैंक सर एक विशाल व्यक्तित्व थे। यह जानकर मैं चकित था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को पढ़ाया था। वह अपनी उपलब्धियों पर कभी घमंड नहीं करते थे। यही उनकी खासियत थी। उन्होंने मुझे रंगमंच की बारीकियां उसी समर्पण से सिखाईं, जो वह सभी को देते थे।”
केएमसी समुदाय को फ्रैंक ठाकुर दास के योगदान पर गर्व है। 2019 में अमिताभ बच्चन, सतीश कौशिक और कबीर खान ने फ्रैंक ठाकुर दास सभागार के जीर्णोद्धार के लिए धन संग्रह कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जो खराब हालत में था। अमिताभ ने 51 लाख रुपये का दान दिया, ताकि सभागार का भव्य पुनर्निर्माण हो सके। फ्रैंक के अन्य छात्रों ने भी योगदान दिया, जो उनके प्रति सम्मान को दर्शाता है।