उत्तर प्रदेशलखनऊ

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालयः दीक्षांत समारोह 21 को, 29 को अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे स्वर्ण पदक

लखनऊ: भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 21 को विश्वविद्यालय के कला मंडपम प्रेक्षागृह में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल करेंगी। प्रमुख अतिथि के रूप में स्पिक मैके की संस्थापक पद्मश्री डॉ. किरण सेठ, और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे।

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 2 विद्यार्थियों को पीएचडी, 29 को स्वर्ण पदक, 10 को रजत पदक और 8 को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। वहीं इस बार दीक्षांत समारोह में पहली बार किसी पुरुष छात्र को सबसे अधिक स्वर्ण पदक प्रदान होंगे। विश्वविद्यालय के मास्टर और परफॉर्मिंग आर्ट्स भरतनाट्यम के छात्र शिवम अवस्थी को कुल 10 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसमें राय उमानाथ बली मेधा स्वर्ण पदक शामिल होने के साथ 10 पदक दिए जाएंगे। मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं में कुल 34% मेडल छात्राएं है और 66% मेडल छात्र शामिल हैं।

इन्हें मिलेंगे पदक

दीक्षांत समारोह में पदक पाने वालों में भरत नाट्यम में शिवम अवस्थी, प्रख्याति श्रीवास्तव और सौम्या वर्मा, गायन में अनुराग मौर्या, प्रशांत पाण्डेय, स्पर्श कुमार कश्यप, रोहित शर्मा, कशिश भारद्वाज और विदित जोशी, सितार वादन में अंकित कुमार, बांसुरी वादन में राहुल त्रिपाठी, गिटार वादन में नेहा काजी, तबला वादन में नीलांचल पाण्डेय, अम्बुज गुप्ता, आमिर हुसैन खान, आकांक्षा राय, अमन कुमार यादव और रिजुल पाण्डेय, प्रेक्षा श्रीवास्तव और रुनझुन सिंह, प्रतीक्षा कश्यप और रियांशी श्रीवास्तव को कथक नृत्य में पदक दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button