उत्तर प्रदेशलखनऊ

राष्ट्र निर्माण में साहित्य का बहुत योगदान रहा हैः डॉ पवन पुत्र बादल

  • अखिल भारतीय साहित्य परिषद की ओर से हुआ परिचर्चा कार्यक्रम

लखनऊ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की लखनऊ कार्यकारिणी की ओर से परिचय एवं परिचर्चा कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य डॉ. पवन पुत्र बादल ने कहा राष्ट्र निर्माण में साहित्य का बहुत योगदान है। देश की स्वतंत्रता के इस अमृत महोत्सव में राष्ट्रहित में साहित्य रचा जाना चाहिए और संगठन के सभी सदस्य का सम्मान होना चाहिए।

परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील चन्द्र त्रिवेदी मधुमेश ने कहा कि परिषद राष्ट्र निर्माण में कार्य कर रहा है। इससे पहले मीडिया प्रभारी सीमा गुप्ता ने परिषद की गतिविधियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह का प्रारंभ वर्षा श्रीवास्तव ने देवी सरस्वती की वन्दना से की। परिषद गीत श्रवन कुमार प्रस्तुत किया। परिचय कार्यक्रम में लखनऊ महानगर अध्यक्ष डॉ. निर्भय नारायण गुप्त ने बताया कि महानगर लखनऊ के अंतर्गत पांच उप-समितियों का भी गठन भी हुआ है। इस प्रकार कुल सदस्यों की संख्या 65 हो गई है।

गोमती नगर, विपुल खण्ड स्थित कबीर शांति मिशन के सभागार में आयोजित समारोह में उप-समिति लखनऊ पश्चिम के अध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल, उत्तर की अध्यक्ष रेनू वर्मा रेणु व दक्षिण की अध्यक्ष नीतू शर्मा एवं लखनऊ मध्य के अध्यक्ष मनमोहन बाराकोटी अपने पदाधिकारियों सहित उपस्थित रहे। महानगर लखनऊ की ओर से महामंत्री डॉ ममता पंकज, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार भावुक, उपाध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी पथिक, मीडिया प्रमुख सीमा गुप्ता, संयुक्त महामंत्री राजीव कुमार वत्सल, मंत्री मानस मुकुल त्रिपाठी व प्रतिभा गुप्ता व कोषाध्यक्ष अरविन्द रस्तोगी, महेश चन्द्र गुप्त, सुधा मिश्रा ने समारोह में सहभागिता की।

इसके अलावा रवीन्द्र नाथ तिवारी, कुमार तरल, बल जीत श्रीवास्तव, डॉ हरि प्रकाश श्रीवास्तव अवधी हरि, केवल प्रसाद सत्यम, सर्वेश पाण्डेय विभी, विनोद द्विवेदी, अनुराग अग्रवाल, राकेश कुमार गुप्ता, शिवपूजन सिंह, अर्चना प्रकाश, डॉ कुमुद पाण्डेय, विनीता मिश्रा, भावना चौहान, राखी अग्रवाल, रेनू द्विवेदी व निवेदिता श्री की विशेष उपस्थित रही। समारोह में सभी उपस्थित सदस्यों को परिषद के कार्य को राष्ट्र हितों से जोड़ते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया। अंत में महानगर लखनऊ के अध्यक्ष निर्भय नारायण गुप्त के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह का संचालन महामंत्री डॉ ममता पंकज ने किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button