उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

बाराबंकी में लाठीचार्ज विवाद: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी मामले में बडा एक्शन, CM योगी ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो

बाराबंकी: रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार को जांच सौंप दी है। सरकार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की कार्रवाई के बाद सीओ सिटी हर्षित चौहान, नगर कोतवाली प्रभारी आर.के. राणा और पूरी गदिया चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने पुलिस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

लाठीचार्ज में 25 से अधिक छात्र घायल

यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस के लाठीचार्ज में 25 से अधिक छात्र घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कई छात्रों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद छात्रों में भारी आक्रोश देखा गया। डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय को छात्रों ने अस्पताल गेट पर ही लौटा दिया। इस दौरान अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी भी हुई।

राज्य मंत्री ने दिलाया न्याय का भरोसा

देर रात राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है, जिसमें छात्रों का गुस्सा और राजनीतिक दबाव साफ दिखाई दे रहा है।

आगे की जांच पर टिकी नजरें

आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं। छात्रों और स्थानीय नेताओं की नाराजगी के बीच सरकार का अगला कदम क्या होगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button