उत्तर प्रदेशबलरामपुर

बाराबंकी में बड़ा हादसाः रोडवेज बस पर गिरा पेड़, 4 महिलाओं समेत पांच की मौत, कई घायल

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के बीच एक विशाल पेड़ उखड़कर रोडवेज बस पर गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्री घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

दुर्घटना, जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरख में राजा बाजार के पास हैदरगढ़-हरख मार्ग की है। शुक्रवार को यहां एक रोडवेज बस गुजर रही है। जिस पर गूलर का विशाल पेड़ गिर गया। इसमें मल्होत्रा नाम एक शिक्षक समेत चार यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि सैल कुमारी, सुधीर गंभीर रूप से घायल हैं। जिला अस्पताल में इनका उपचार चल रहा है।

बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस के अगले हिस्से पर पेड़ गिरने से यह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बीच यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर मदद को जुटे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। उधर, दुर्घटना की सूचना पाकर यात्रियों के परिवार वाले भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि हादसे में बस चालक समेत पांच महिला शिक्षकों की मौत हो गई है।

बताते हैं कि मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ काटकर यात्रियों को बाहर निकाला। इस बीच यहां दहशत और अफरातफरी का आलम बना रहा। जिले के वरिष्ठ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button