उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

सीएम बनाने के ऑफर पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश को बताया ‘मेंटल’

सपा मुखिया अखिलेश यादव के डिप्टी सीएम को मुख्यमंत्री बनाने वाले बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. शुक्रवार को उन्होंने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव न तो मुख्यमंत्री बन पाएंगे और न बना पाएंगे. उन्होंने यहां तक कह दिया कि सपा मुखिया अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, आप न मुख्यमंत्री बन पाएंगे और न बना पाएंगे. बयानों से लगता है, बौखलाए-खिसियाए ही नहीं, मैनपुरी और रामपुर में पराजय देखकर मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं. गुंडागर्दी, बूथ कब्जा कर नहीं पाओगे. जनता ने सपा की साइकिल को ख़ारिज कर दिया है.’

दरअसल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को रामपुर में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों डेप्युटी सीएम हम लोगों को कह रहे हैं कि हम माफिया हैं. हम लोगों को अपराधी कहते हैं, लेकिन वो दोनों इस चक्कर में हैं कि कब मुख्यमंत्री बन जाएं.

”100 विधायक लेकर आयें हम बनाएंगे मुख्यमंत्री”

उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक पर हमला करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा था कि ये दोनों ही मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन हमने उन्हें प्रस्ताव दिया है कि वे अपने साथ 100 विधायक लेकर आयें और हम उन्हें मुख्यमंत्री बनाएंगे. यादव ने तंज करते हुए कहा कि ऐसे उप मुख्यमंत्री पद में क्या रखा है, जब वह एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी तक का तबादला नहीं करा सकते. दूसरे उप मुख्यमंत्री का तो विभाग ही बदल दिया गया और उनके विभाग के पास कोई बजट ही नहीं है. मैं तो कहता हूं कि आइये, मुख्यमंत्री बनिये.सपा विधायक साथ में हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button