J&K Rain Havoc : जम्मू में फंसे बाराबंकी के 32 श्रद्धालु, खाने-पीने के लाले, वीडियो जारी कर मांगी मदद

बाराबंकी: भारी बारिश और हिमस्खलन के कारण क्षेत्र से माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए गया 32 श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू में फंस गया है। पैसे खत्म होने से खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है। इस बीच जत्थे के अगुवाकार ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सरकार व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के भर्थीपुर गांव से 23 अगस्त को हिमगिरि ट्रेन से रवाना हुए श्रद्धालु 27 अगस्त को लौटने वाले थे। लेकिन खराब मौसम और यातायात बाधित होने के कारण सभी जम्मू में अटक गए। दल का नेतृत्व भाजपा मंडल महामंत्री दीपक वर्मा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कटरा से किसी तरह जम्मू पहुंचे, लेकिन पठानकोट में पुल टूटने और ट्रेन सेवाएं ठप होने के कारण वापसी संभव नहीं हो पा रही है।
फिलहाल पूरा जत्था जम्मू के श्री बाँके बिहारी गोरखा मंदिर, शिवाजी चौक सेक्टर-4, नानक नगर में ठहरा हुआ है। श्रद्धालुओं में 9 महिलाएं और कई छोटे बच्चे शामिल हैं। बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी है और खाने-पीने के इंतजाम के लिए पैसे भी खत्म हो गए हैं।
वीडियो संदेश जारी कर दीपक वर्मा ने कहा कि हालात गंभीर हैं और तत्काल मदद की आवश्यकता है। यात्रा दल में दीपक वर्मा, सुनीता, रघुराज वर्मा, जय देवी, रामनारायण गौतम, विनोद कुमार, रीता देवी, बेबी, शिव कुमारी गौतम, प्रमोद, काजल गौतम, सूरज समेत 32 लोग शामिल हैं।
उधर, मामले की जानकारी होने पर भाजपा जिला मंत्री रामसागर कनौजिया ने दीपक वर्मा से फोन पर बात कर स्थिति जानी और वरिष्ठ नेताओं से सम्पर्क कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।