उत्तर प्रदेशलखनऊ

‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर उपमुख्यमंत्री का अभिनव पहल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ पर 22 अप्रैल को सेल्फी विद अमृत सरोवर कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने के निर्देश ग्राम्य विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि 10 हजार से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के अमृत सरोवरो पर सेल्फी से पूर्व पृथ्वी दिवस जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण पर परिचर्चा व संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाए।

उन्होंने कहा कि अद्भुत संयोग है कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ भी है। यह समय अपनी धरती माता से जुड़ने का है, ताकि हम पर्यावरण की चुनौतियों तथा जलवायु परिवर्तन व प्रदूषण को कम करने के साथ ही जैवविविधता को जाने, समझे और जियें। हमें अपनी प्रकृति और पृथ्वी के साथ सद्भावयुक्त एवं मानवतापूर्ण व्यवहार करना होगा। इसके लिए अपनी जीवनशैली और प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित करना होगा। हमें पर्यावरण अनुकूल जीवन पद्धति को बढ़ाना होगा, जिससे पृथ्वी का जीवन और पर्वों की महत्ता दोनों बनी रहे। अक्षय तृतीया विश्व पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर हम सभी लोग संकल्प लें कि हम अपने प्राकृतिक संसाधनों का सीमित और संयमित उपयोग करेंगे ताकि वह अक्षय रहें। धरती माता को बचाने का प्रयास मिलकर करें, पौधों का रोपण करें। प्रकृति के अनुकूल जीवनशैली अपनाएं ताकि हमारा प्रत्येक कर्म और उसका परिणाम अक्षय हो। इस दृष्टिकोण से अमृत सरोवरो पर जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण विषय पर परिचर्चा एवं गोष्ठी आयोजित की जाए तथा वहां पर ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए संकल्प भी दिलाया जाए। कार्यक्रम में लगाए जाने वाले बैनर, पोस्टर आदि पर जिला, तहसील ब्लाक और ग्राम सभा आदि का अंकन भी कराया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि अमृत सरोवर के साथ सेल्फी लेकर उसे ट्विटर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, उपमुख्यमंत्री व राज्यमंत्री ग्राम्य विकास आदि को टैग करते हुए ट्वीट किया जाएगा। अमृत सरोवरों के साथ सेल्फी लेकर सेल्फी विद अमृत सरोवर हैसटैग के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा। 5 लाख से अधिक पोस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है। विभागीय अधिकारी, कर्मचारी गांव के पदस्थ सभी सरकारी कर्मचारी व प्रधान आदि सेल्फी लेकर अपलोड करेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि अपने गांव में बने अमृत सरोवरों के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों के पास टिकाऊ, छायादार, फलदार व औषधीय पौधों का रोपण भी कराया जाए।

उन्होंने कहा कि जिन अमृत सरोवरों में पानी कम हो उन्हें भराकर लबालब किया जाये। अच्छे अमृत सरोवर बनवाने वाले प्रधानों, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 22 अप्रैल को आयोजित सेल्फी विद अमृत सरोवर के कार्यक्रम में उच्च स्तर के अधिकारी तथा जिले से भी अधिकारी मौजूद रहें, इसके लिए दिशा निर्देश जारी की जांए। यह भी निर्देश दिए कि सेल्फी विद अमृत सरोवर प्रोग्राम की सोशल मीडिया पर अपलोडेड रिपोर्ट निर्धारित फॉर्मेट पर मुख्यालय भेजी जाए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button