उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा विभाग  की नव विकसित वेबसाइट का लोकार्पण।

लखनऊ: 08 अगस्त, 2022: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग की नव विकसित वेबसाइट “basiceducation.up.gov.in” का लोकार्पण आज लखनऊ स्थित बेसिक शिक्षा के परिषद कार्यालय में किया। उन्होने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से आम जनमानस को, एकीकृत सूचना एक पटल पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। यह वेबसाइट भारत सरकार द्वारा निर्गत भारत की शासकीय वेबसाईट के मानकों (GIGW) के अनुसार विकसित की गई है जिसमें सी एम एस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए दिव्यांगजन हितैषी फीचर्स के साथ, द्विभाषीय एवं रेस्पांसिव डिजाइन के अनुरूप बनाई गई है। सभी यूजर्स के साथ दिव्यांगजन भी इस वेबसाइट को आसानी से सुन सकते हैं।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने विभाग की बेवसाइट का लोकार्पण करने के उपरान्त बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़कर कार्य कर रहे है, एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होने एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी को शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला, यह बहुत ही सुअवसर है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए आप सभी को कार्य करना है और शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा प्रदान की जानी है। उन्होने कहा कि उ0प्र0 देश का सबसे बड़ा राज्य है इसीलिए सभी के सहयोग से ही शत-प्रतिशत बच्चो को शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। 
बैठक में शिक्षामंत्री के समक्ष यूनीसेफ, प्रथम फाउण्डेशन, रूम टू रीड एवं सम्पर्क फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया जिसका अवलोकन मंत्री जी द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द ने उन्हें विभाग के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि बेसिक शिक्षा से जुडें एन0जी0ओ0 द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है परन्तु और बेहतर कार्य किया जाये इसके लिए बेहतर ढंग से कार्य योजना बनाई जाए, सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ते हुए उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान की जाये, यह सभी का प्रयास होना चाहिए। 
वेबसाइट के लोकार्पण कार्यक्रम में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, प्रताप सिंह बघेल, वरिष्ठ सलाहकार समग्र शिक्षा डी0बी0 शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी मध्यान भोजन प्राधिकरण समीर कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधि एवं वेबसाइट विकसित करने वाली यूपीडेस्को की कार्यदायी संस्था मेसर्स ओमनीनेट टेक्नोलॉजीज् प्राईवेट लिमिटेड, लखनऊ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Editor In Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button