उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरमेरठसियासत-ए-यूपी

चुनावी सरगर्मियों के बीच बिगड़े समाजवादी पार्टी कैंडिडेट के बोल! कहा- आ रही हमारी सरकार, गिन-गिनकर लेंगे बदला

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सियासी पारा उफान पर है. इसी कड़ी तमाम नेताओं के बीच बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्‍यारोप के दौर के बीच नेताओं के बिगड़े बोल भी सुनने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मेरठ दक्षिण सीट से विधायक का चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल चौधरी का सामने आया है. सपा उम्मीदवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बदला लेने की बात कहते सुने जा रहे हैं.

वहीं चुनावी मौसम के बीच चौधरी के इस बयान ने आग लगा दी है, जिसपर विपक्षी दल बीजेपी भी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने आदिल चौधरी के बयान को आपत्तिजनक मानते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आदिल चौधरी अपने समर्थकों को कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘उन्होंने ये कहा आप बेफ्रिक रहो, सरकार बन रही है. इंशाअल्लाह इनको छोड़ेंगे नहीं. जिस तरीके से ये हम पर जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला दिया जाएगा और इन्हें अहसास करा दिया जाएगा. जिससे ये आगे 100 बार सोचेंगे कि कैसे होता है. कैसे घरों से निकालते हैं. मेरे भाइयों लड़ाई छोटी सी नहीं है.’

BJP हुई समजवादी पार्टी पर हमला

सपा प्रत्याशी के इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने पार्टी पर हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करके कहा, ये हैं सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी इनका कहना है- “हमारी सरकार आई तो इन्हें (हिन्दुओं को) छोड़ेंगे नहीं चुनचुन कर बदला लिया जाएगा” सपा गुंडें और माफियाओं को टिकट देकर कौन सा उत्तम प्रदेश बनाना चाहती हैं? ऐसे गुंडों के लिए दुबारा योगी सरकार जरूरी है ताकि गुंडों पर बुलडोजर चलता रहे.’

मेरठ जिले की साउथ विधानसभा सीट 2012 में अस्तित्व में आई. यहां हुए अब तक के दो चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का ही प्रत्याशी जीतकर विधायक बना है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला दोनों ही चुनाव में भाजपा और बसपा के बीच रहा था. इस सीट से मौजूदा विधायक भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सोमेंद्र तोमर हैं. चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमेंद्र तोमर को 113225 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब को 77830 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मोहम्मद आजाद सैफी थे, जिन्हें 69 117 वोट मिले थे.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button