उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

खाद का पर्याप्त स्टाक, न मिले तो करें शिकायत! किल्लत, ओवररेटिंग, कालाबाजारी की निगरानी को बनाए गए नोडल अधिकारी

कृषि अधिकारियों को दावा है कि जिले में यूरिया, डीएपी एनपीके का पर्याप्त स्टाक है, इसके बावजूद किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैंं। खाद की किल्लत, कालाबाजारी और ओवर रेटिंग रोकने के लिए क्षेत्रवार नोडल अधिकारी नामित कर उनके नंबर जारी किए गए हैं। खाद न मिलने और अधिक दाम लेने पर किसान इन अधिकारियों के नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। खाद बिक्री में गड़बड़ी पर छह खाद विक्रेताओं के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए हैं।

जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने जिले में अगस्त महीने में 24,234 एमटी यूरिया, 9,206 एमटी डीएपी और 1,326 एमटी एनपीके की उपलब्धता है। इसके बाद भी किसानाें को निजी विक्रेताओं या समितियाें पर किसानों को खाद न होने की बात कही जाती है तो वह संबंधित नोडल अधिकारियों से शिकायत करें। किसान खाद के अधिक दाम लेने या कालाबाजारी होने पर भी इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं। नोडल अधिकारियों के अलावा कंट्रोल रूम, जिला कृषि अधिकारी, एआर को-ऑपरेटिव, क्षेत्र प्रबंधक इफको से भी उनके मोबाइल नंबरों पर शिकायत की जा सकती है।

छह खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जुलाई में टॉप 20 के तहत छह विक्रेताओं द्वारा मानक से अधिक खाद बेचने पर जांच कराई थी। इन सभी के यहां फर्जीवाड़ा साबित होने पर लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। अप्रैल से अगस्त तक कालाबाजारी, ओवररेटिंग और टैगिंग करने पर कुल 14 लाइसेंस निरस्त किए हैं।

इन नंबरों पर भी करें शिकायत

 

कंट्रोल रूम/ हेल्प डेस्क 9198938099
जिला कृषि अधिकारी 7839882167
एआर को-ऑपरेटिव  6386903337
क्षेत्र प्रबंधक इफको  9807576004
कौन कहां का नोडल अधिकारी
क्षेत्र नोडल अधिकारी मोबाइल नंबर
चिनहट उपकृषि निदेशक 9690195962
मोहनलालगंज जिला कृषि अधिकारी 7839882167
काकोरी जिला उद्यान अधिकारी 9415884903
बीकेटी एआर को-ऑपरेटिव 6386903337
माल कृषि रक्षा अधिकारी 7607835545
मलिहाबाद भूमि संरक्षण अधिकारी      9415731486
गोसाईगंज उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी 9450913084
सरोजनी नगर अपर जिला कृषि अधिकारी 9193600961

 

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button