उत्तर प्रदेशहरदोई

पति बना हैवान: कुल्हाड़ी से गला काटकर की पत्नी की हत्या, बेटी की श्वास नली कटी

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने विवाद के बाद अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने अपनी 12 वर्षीय बेटी पर भी जानलेवा हमला किया। चीख-पुकार सुनकर आए पड़ोसियों ने समय रहते आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और उसके पांच बच्चों की जान बच सकी। जानलेवा हमले में बेटी की श्वास नली कट जाने जाने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह सनसनीखेज वारदात हरदोई के थाना अतरौली क्षेत्र के भीखपुर एमा गांव के मजरा सिकरी की है। यहां के रहने वाले रामसनेही (45) का अपनी 35 वर्षीय पत्नी वेदना से रात में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि रामसनेही ने कुल्हाड़ी उठाकर वेदना की गर्दन पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद, उसने अपनी बड़ी बेटी रेशमा (12) पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने खून से लथपथ कुल्हाड़ी के साथ रामसनेही को पकड़ लिया। इस हत्या की वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बड़ी बेटी की हालत गंभीर

हमले में गंभीर रूप से घायल बेटी रेशमा को तुरंत सीएचसी संडीला से हरदोई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उसकी श्वास नली कट जाने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके बाद उसे एंबुलेंस से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

शराब का आदी है आरोपी

बताया जा रहा है कि आरोपी रामसनेही शराब का आदी है और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। 13 साल पहले बिहार की रहने वाली वेदना के साथ उसकी शादी हुई थी। परिवार में उसकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे।

आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर वे समय पर नहीं पहुंचते तो शायद आरोपी अपने बाकी बच्चों को भी नुकसान पहुंचा सकता था।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button