उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों की संख्या में हुई जांचें

  • भंडारे में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़-चढ़कर की सहभागिता

लखनऊ। विकास दीप कांप्लेक्स पर 23 मई मंगलवार के दिन ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन द्वारा आयोजित विशाल भंडारा और निशुल्क चिकित्सा शिविर में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जहां भंडारे में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी वर्गों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, वही उन सभी लोगों ने मिलजुल कर जनता के बीच प्रसाद भी वितरित किया। वहां पर एकत्रित जनसमूह आपसी प्रेम सौहार्द एकता की मिसाल कायम कर रहा था। सारा वातावरण खुशनुमा माहौल से सुसज्जित था। जहां बड़े छोटे में कोई अंतर या भेदभाव नहीं था।

लखनऊ की धरा पर गंगा जमुनी की बेश कीमती तहजीबों अन्दाज देखकर ऐसा लग रहा था लखनऊ की तहजीब आज भी धरोहर के रूप में जिंदा है। भाईचारे का जो समागम देखने को मिला वह वर्षों तक भुलाया नहीं जा सकता।इस वृहद भंडारे में हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए विशेष रूप से आमंत्रित हनुमानगढ़ी के प्रेम मूर्ति कृष्णदास जी, महामंडलेश्वर अविनाश जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया।

हनीमैन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आईना के सौजन्य से निशुल्क लगाए गए शिविर में सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने दांत, आंख, आई, टी, पी, सी, आर, खून की जांच के साथ होम्योपैथ डॉ आदर्श त्रिपाठी एवं उनके सहयोगी टीम द्वारा लोगों ने मशीन से भी अपनी जांचे कराई। और उन सभी को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। इस अनूठे प्रयास की वहां उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकार साथियों, समाजसेवियों, अधिकारियों,संत महात्माओं द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा और सराहना की गई। आस्था के इस सैलाब में सभी लोग सराबोर नजर आए। देवा शरीफ से इमरान वारसी ने भी अपने साथियों के साथ इस भंडारे में शिरकत की, धर्मगुरु स्वामी सारंग जी ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया । वहां उपस्थित हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता की तारीफ की।

हनुमानगढ़ी से आए प्रेम मूर्ति कृष्णदास जी ने अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करते हुए संदेश दिया कि गंगा जमुनी तहजीब को कई वर्षों से आईना संगठन जिंदा रखते हुए आईना परिवार द्वारा एक मिसाल पेश की गई है। निरंतर कई वर्षों से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी मिलकर इस भंडारे में सहयोग करते हुए आ रहे हैं। उन्होंने युवाओं के लिए संदेश दिया के सभी युवा अपने माता-पिता को ईश्वर का दर्जा देते हुए उनका कहना मानते हुए अपना मार्ग प्रशस्त करें। भंडारे में आने वाले विशेष अतिथियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों का आईना परिवार की ओर से भगवा गमछे एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। भारी संख्या में पत्रकार साथियों ने अपना योगदान देकर इस वृहद भंडारे को सफल बनाया।

भंडारे में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से, लखनऊ की प्रथम नागरिक, महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल , सदस्य विधान परिषद रामचंद्र प्रधान, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, लेबर कोर्ट लखनऊ के पीठासीन अधिकारी श्री बी के राय जी, उप निदेशक सूचना डॉक्टर मधु तांबे, रॉयल कैफे के समाजसेवी मुरलीधर आहूजा, अवध हॉस्पिटल के सत्येंद्र भवनानी, समाज सेविका शिखा सिंह, समाज सेविका एवं भाजपा नेत्री श्रीमती ममता सिंह गौरी, बृजेश पाठक के प्रतिनिधि अमित गोयल, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष दिनेश सिंह जी, भारतीय जनता पार्टी के प्रभावशाली नेता मनीष शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार नवल कांत सिन्हा मनीष श्रीवास्तव फूड मैन के नाम से मशहूर विशाल सिंह, भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य रजा रिजवी , वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह,आईना के संयोजक सुशील दुबे, वरिष्ठ पत्रकार श्रीधर अग्निहोत्री, आईना के राष्ट्रीय संयोजक मनोज मिश्रा जी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, शेखर श्रीवास्तव, शेखर शर्मा, 4 पीएम के संपादक संजय शर्मा, प्रभात त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव, शशि नाथ दुबे, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सूचना आयुक्त वीरेंद्र सक्सेना वरिष्ठ पत्रकार अजय जयसवाल एवं प्रमोद गोस्वामी वरिष्ठ पत्रकार देवकीनंदन मिश्रा, सहित राजनीतिज्ञ, गणमान्य, पार्षद, नेता, अति विशिष्ट , एवं सम्मानित जनता विशाल भंडारे और निशुल्क चिकित्सा शिविर में योगदान देते हुए उपस्थित रही।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button