उत्तर प्रदेशलखनऊ

आइटीबीपी कैंप के भीषण सड़क हादसा, मची चीख-पुकार!

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र मैं रविवार को सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया इसमें दो ट्रकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैकों में फंसे चालकों व सवारियों को बाहर निकल गया इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में जुनाबगंज रोड आइटीबीपी कैंप के पास रविवार सुबह 7:20 के लगभग कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने आ रहे ट्रक में भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रैकों के पास खर्च उड़ गए घटना होते ही ट्रैकों में बैठे लोगों में की पुकार मच गई।
यह देख आइटीबीपी जवान हुआ बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कर में जुटा गए आस पास के गमीण भी बचाव मे जुटा गए लेकिन हादसा इतना भयानक था कि सभी की कोशिश से ना कामयाब रही। आनन-फानन में लोगों ने जेसीबी मंगाई लेकिन वह भी फेल हो गई इसके बाद बड़ी मशीन यानी हाइड्रा को मौके पर बुलाया गया लगभग 3 घंटे चल राहत बचाव के बाद ट्रैकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया पुलिस के मुताबिक मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित आइटीबीपी कैंप के पास ग्राम जैतीखेड़ा में दो ट्रकों के मध्य एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो ज्ञात हुआ कि ट्रक संख्या जिसमें भूसी लदी हुई थी जो कि बन्थरा की तरफ जा रहा था एवं दूसरा ट्रक संख्या जिसमें प्याज लदी हुई थी जोकि मोहनलालगंज की तरफ आ रहा था।
एक्सीडेंट में भूसी लदे हुए ट्रक के चालक हरीश उम्र करीब 35 वर्ष निवासी जनपद अंबेडकर नगर एवं प्याज लदे ट्रक के चालक राजित राम पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम पुतलीगांव जनपद बलरामपुर को चोटें आई थी जिनको घायलावस्था में इलाज हेतु सीएचसी मोहनलालगंज ले जाया गया था। घायल हरीश उपरोक्त को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था जबकि चोटिल राजित राम उपरोक्त को ट्रामा सेंटर-2 रेफर कर दिया गया था। मौके पर दोनों ट्रैकों को क्रेन व जेसीबी की सहायता से सड़क के किनारे हटवाया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button