उत्तर प्रदेशहरदोई

हरदोई: किन्नरों ने युवक का बेहोशी की हालत में कटवाया Private Part! पीड़ित ने दी तहरीर

शाहाबाद, हरदोई। नगर क्षेत्र में किन्नरों ने अपने साथ नाचने गाने वाले एक युवक का बेहोशी की हालत में प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। पीड़ित किन्नर साथी ने शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी है। सीएचसी से उसे हरदोई रेफर किया गया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी मुशीर पुत्र रफी मोहल्ला की गिगियानी के रहने वाले किन्नरों के साथ नाचने गाने का काम करता था।

बकौल मुशीर 14 फरवरी को वह किन्नर हिरनी, नदीम और पलक के घर गिगियानी गया। बकौल मुशीर उसे बेहोश करने के बाद उपरोक्त लोगों ने उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। 17 फरवरी को होश आने के बाद मुशीर को अपना प्राइवेट पार्ट काटे जाने की जानकारी हुई। आज मुशीर ने कोतवाली में हिरनी, नदीम और पलक के खिलाफ बेहोश करके प्राइवेट पार्ट कटवाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

पुलिस ने मुशीर को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा परंतु डॉक्टरों ने उसे हरदोई रेफर कर दिया। पीड़ित मुशीर का कहना है कि उपरोक्त हिरनी, नदीम और पलक ने किसी को बात बताने पर जान से मारने तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है। जानकारी मिली है पीड़ित युवक काफी दिनों से इन्हीं किन्नरों के साथ नाचने गाने का कार्य करता था। उसकी रजामंदी से ही उसे पूरी तरह से किन्नर बनाने का काम किया गया। परिजनों के कहने पर मुशीर द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। किन्नर हिरनी ने अमृत विचार को बताया मुशीर द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है। उसने अपनी मर्जी से अपना प्राइवेट पार्ट कटवाया है। उसके साथियों को फंसाने का प्रयास किया जा रहा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button