उत्तर प्रदेशलखनऊ

पेट्रोल पंप खोलने का झांसा देते हुए हड़पे 40 लाख रुपये

  • गुडम्बा कोतवाली पुलिस ने  जालसाज के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

लखनऊ। गुडम्बा थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक जालसाज ने अपने परिचित को पेट्रोल पंप खोलने का झांसा देते हुए चालीस लाख रूपये हड़प लिए हैं। ठगे जाने पर पीड़ित ने गुडम्बा कोतवाली में तहरीर दी। बावजूद इसके पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। फिर पीड़ित ने डीसीपी नार्थ एमएस कासिम आब्दी से मुलाकात कर शिकायत की। डीपीसी नार्थ के आदेश पर गुडम्बा कोतवाली पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

हसनगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत बाल्मिकी मार्ग, लालबाग निवासी मोहम्मद सैफ नवाब खुर्रमनगर स्थित आर्चीज ग्रीन अपार्टमेंट में सपरिवार रहते हैं। उन्होंने बताया कि रायल पैलेस बहादूरपुर के रहने वाले सैय्यद फैज से उनकी अच्छी जान पहचान थी। जिस वजह से वह फैज पर आंख बंद कर भरोसा करते थे। वह अक्सर फैज से नया कारोबार करने की बात करते थे और फैज ने उन्हें एक पेट्रोल के संचालन करने की सलाह दी। पीड़ित का आरोप है कि फैज ने उन्हें पेट्रोल पंप दिलाने का आश्वासन दिया। इसके एवज में फैज ने पहली मद में 14 लाख 67 हजार रुपये मांगे और कई किस्तों में करीब 40 लाख रुपये हड़प लिए। रकम देने के बाद भी पीड़ित को पेट्रोल पंप नही मिला तो उसे फैज पर शक होने लगा। दवाब डालने पर फैज ने इंडियन ऑयल की रसीदें सौंपी।

जब पीड़ित ने रसीदों की जांच करवाई तो वह फर्जी निकली। इसके बाद पीड़ित ने फैज से रुपया वापस मांगा तो वह आनकानी करने लगा और पीड़ित का मोबाइल नंबर उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने गुडम्बा कोतवाली में तहरीर दी, इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। हताश होकर पीड़ित ने डीसीपी नार्थ एमएस कासिम आब्दी से शिकायत की। डीसीपी के आदेश पर गुडम्बा पुलिस ने सैय्यद फैज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में गुडम्बा थाना प्रभारी आलोक कुमार राय ने बताया कि आरोपी घर से फरार है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button