केजीएमयू को नैक से ए डबल प्लस मिलने पर राज्यपाल ने दी बधाई, विश्वस्तरीय रैंकिंग प्राप्त करने के लिए जारी रहेगा लगातार प्रयास

लखनऊ। केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की। राज्यपाल ने कुलपति को नैक से केजीएमयू को ए डबल प्लस रैंकिंग मिलने पर बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि केजीएमयू को विश्वस्तरीय रैंकिंग प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।
सभी को विश्वविद्यालय और मेडिकल छात्रों के हित को केंद्र में रखकर काम करना चाहिए। अपने ज्ञान और विचारों का उपयोग विश्वविद्यालय की उन्नति और छात्रों के कल्याण में करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि इस दिशा में वैज्ञानिक मेहनत की आवश्यकता है।
विश्वविद्यालयों के नैक मूल्यांकन को और बेहतर बनाने के मकसद से वह खुद 12 कुलपतियों के साथ बेंगलुरु जाकर मार्गदर्शन लेकर आईं। सभी विश्वविद्यालयों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कैंपस से बाहर समाज के हित में किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं।
उन्होंने कहा नैक की तैयारी के दौरान किए गए कार्य और अनुभवों को अपने परिवार व बच्चों के साथ साझा करें। ताकि बच्चों को भी प्रेरणा और अच्छे संस्कार मिल सकें। इस मौके पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ. पंकज एल जानी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।