उत्तर प्रदेशलखनऊ

होटल हिल्टन गार्डन इन लखनऊ में “गोअन फ़ूड फेस्टिवल” का आयोजन

  • 9 सितंबर से 18 सितंबर तक मेहमान ले सकते हैं लजीज गोअन फ़ूड का जायका
  • त्योहारों के लिए विशेष तौर से होटल ने तैयार किया ‘खुशियां बाय हिल्टन’ गिफ्ट पैक

लखनऊ। होटल हिल्टन गार्डन इन, लखनऊ के नवाबी खानपान के शौकीनों के लिए एक अलग जायका लेकर आ रहा है। होटल हिल्टन गार्डन इन में 9 सितंबर से 18 सितंबर तक गोअन फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। इस दौरान लखनऊवासी गोवा के मशहूर वेज और नॉन वेज डेलिकेसीज का जायका ले सकेंगे, साथ ही मेन्यू में मुंह मे पानी लाने वाले स्वादिष्ट डेजर्ट भी शामिल हैं।

होटल हिल्टन गार्डन इन लखनऊ के जनरल मैनेजर श्री राहुल कोरगांवकर ने बताया, “गोवा का नाम आते ही वहां का कल्चर और जायका याद आता है। होटल हिल्टन गार्डन अपने मेहमानों को लजीज गोअन फ़ूड आइटम्स का आंनद देने के लिए गोवा के ट्रेडिशनल रेसिपीज लेकर आया है। 9 सितंबर से 18 सितंबर तक मेहमान डिनर बुफे में इन डिशेज का जायका ले सकेंगे।”

श्री कोरगांवकर ने बताया, “गोअन फ़ूड फेस्टिवल के दौरान होटल में किया गया डिनर हमारे मेहमानों के लिए यादगार डिनर होने वाला है। इस दौरान मेहमान बुफे में खासतौर से फिश रेचेडो, मटन विंदालू, चिकन ज़ाकुटी, फिश डब डाबिट, गोअन फिश करी, क्रैब ज़ाकुटी, टैंगी स्पाइसी तवा मार्केरल फिश, रॉस आमलेट विद पाव, केल्याचा हलवा, डोडोल बेबिन्का, सेरादुर्ल, कुल कुल, पटोली चेत दे, चन्नाडोस, कोकोडा के जायकों का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।

स्वादिष्ट मिठाइयां और चॉकलेट्स, त्योहार और रिश्तों में घोलेंगी मिठास

वहीं उन्होंने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर ‘खुशियां बाय हिल्टन’ नाम से बढ़िया क्वालिटी के मिठाई के पैक तैयार किए गए हैं, इनमें आपको मेवे से तैयार की गई मिठाइयां, मेवे व होम मेड चॉकलेट मिल रही हैं। यह मिठाइयां बड़ी सफाई से पैक की गई हैं। इन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और दूर रहने वाले परिजनों को गिफ्ट कर सकते हैं।”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button