उत्तर प्रदेशवाराणसी

वाराणसी के पूर्व महापौर अमरनाथ यादव नहीं रहे, शाम को होगा अन्तिम संस्कार

वाराणसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और वाराणसी के पूर्व महापौर अमरनाथ यादव नहीं रहे। उन्होंने मंगलवार को अपने जैतपुरा स्थित आवास पर अन्तिम सांस ली। वे लगभग 85 वर्ष के थे। उम्र जनित बीमारियों से लम्बे समय से पीड़ित रहे। परिजनों के अनुसार उनकी अन्तिम यात्रा शाम पांच बजे जैतपुरा स्थित निवास स्थान से मणिकर्णिका घाट के लिए निकलेगी। मोक्षतीर्थ पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। वाराणसी के पूर्व महापौर और प्रदेश के पूर्व मंत्री के निधन की जानकारी पाते ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शोक जताने के लिए आवास पर पहुंचे।

बताते चलें कि अमरनाथ वाराणसी शहर उत्तरी से तीन बार लगातार भाजपा के टिकट पर विधायक रहे। वर्ष 1989 में भाजपा के अमरनाथ यादव ने कांग्रेस के किले को ध्वस्त कर शहर उत्तरी में भगवा लहराया था। इसके बाद अमरनाथ यादव 1993 तक लगातार तीन चुनावों में हैट्रिक जीत दर्ज की थी। अमरनाथ यादव 30-11-2000 से 29-11-2005 तक वाराणसी के महापौर भी रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button