उत्तर प्रदेशलखनऊ

लंबित नहीं रहेंगी फाइलें व पत्र, छिपाई तो होगी कार्रवाई

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अनुभाग अधिकारी व कर्मचारी फाइलें व शिकायत पत्र लंबित या फिर छिपा नहीं पाएंगे। जिनका निस्तारण एक सप्ताह के अंदर उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की निगरानी में किया जाएगा। इसके लिए एलडीए में प्रत्येक शनिवार को मसऊद हॉल में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ आयोजित होगा।

जहां प्रत्येक पटल पर लंबित फाइलों व शिकायत पत्र रखने के लिए एक दिन पहले सूची तैयार की जाएगी। इतना ही नहीं संबंधित अधिकारी या कर्मचारी फाइलें व पत्र छिपाते या फिर देरी करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।  इस संबंध में उपाध्यक्ष ने सोमवार को प्राधिकरण में बैठक कर अफसरों को जानकारी दी है। उपाध्यक्ष ने बताया कि इससे आम जनता के काम में देरी नहीं होगी न ही चक्कर लगाने पड़ेंगे। यह आदेश इसी सप्ताह सभी अनुभागों में लागू करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा को दी गई है।

निरीक्षण में लंबित मिली थी फाइलें

दरअसल, उपाध्यक्ष को पूर्व में समय-समय पर किए गए अनुभागों के निरीक्षण में फाइलें लंबित मिली थी। इसी तरह शिकायत पत्रों के छिपाने या निस्तारण में देर करने की जानकारी हुई थी। जन सम्पर्क के दौरान कुछ लोगों ने शिकायत की जा रही थी, जिनका कहना था कि पूर्व में दिए गए शिकायत पत्रों में देरी की जा रही है। इससे प्राधिकरण के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इन परेशानी और मनमानी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button