उत्तर प्रदेशउन्नावबड़ी खबर

डीसीएम से टकराई डबल डेकर बस, चार की मौत, दर्जन भर घायल

उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे अंतर्गत आने वाले औरास थानाक्षेत्र में सोमवार भोरपहर एक डबल डेकर बस आलू लदे डीसीएम से टकरा गई। इसमें बस सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज औरास सीएचसी में किया जा रहा है।

पुलिस ने बस को एक्सप्रेस-वे से किनारे करवाकर यातायात सुचारू कराया और शव मोर्चरी भेजे हैं। शवों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस उनकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

बता दें कि गुजरात के राजकोट से लखीमपुर खीरी जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस एक्सप्रेस-वे पर औरास थानाक्षेत्र के किमी संख्या 268 पर सोमवार सुबह आगे चल रहे आलू लदे डीसीएम में पीछे से जा घुसी। हादसे में तीन पुरुष व एक महिला की मौत हो गई।

हादसे के बाद बस में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद बस के कुछ यात्री बस के शीशे तोड़कर कूदे। हादसे में दर्जन भर से ज्यादा सवारियां घायल हुईं। जिन्हें औरास सीएचसी भेजा गया। जहां से पांच लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों की पहचान न होने से उन्हें मोर्चरी भेजे हैं।

बस यात्रियों का कहना था कि चालक के शराब पीने की वजह से हादसा हुआ है। घटना की जानकारी होने पर डीएम अपूर्वा दुबे ने एसडीएम अंकित शुक्ला को मौके पर भेजा। जहां एसडीएम ने यात्रियों को अलाव और खाने पीने का इंतजाम कराया है।

इनकी हुई मौत

ललित साउद (35) निवासी वार्ड नम्बर ज्योति नगर टीकापुर जिला कैलाली नेपाल, चंद्र साउद (50) पुत्र बुधि साउद निवासी वार्ड नंबर 1 पार्क रोड टीकापुर जिला कैलाली नेपाल, निर्मला पुत्री रवि की मौत हो गई। जबकि एक मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

यह हुए घायल

बस पर सवार जो यात्री घायल हुए है उनमें हरीनाम पुत्र शिवराज निवासी खकरौला कैलाली नेपाल बॉर्डर, जानकी पत्नी अमर सिंह निवासी कंचनपुर नेपाल, नवराज पुत्र रामप्रसाद निवासी टीकापुर नेपाल, धनकोरा पत्नी धर्मवीर निवासी शॉपी नेपाल, नीरज पुत्र दल बहादुर निवासी शॉप नेपाल, पुताली देवी देवी पत्नी नरिया रावल निवासी नेपाल, निर्मला पुत्री रवि, दीपक पुत्र भीम सिंह राजकोट गुजरात, अमर पुत्र नाहर सिंह निवासी कंचनपुर जिला बीचपाटा नेपाल, इबरार पुत्र जमील निवासी बहराइच शामिल हैं।

डीएम व एसपी पहुंचे घटनास्थल

हादसे की जानकारी पर डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू की जानकारी ली है। यात्रियों के लिए अलाव जलवाने के साथ ही सुरक्षित यात्रियों को ने साधनों से गंतव्य को रवाना करने के निर्देश उन्होंने मातहतों को दिए।

सुरक्षित यात्रियों को दूसरे साधन से किया गया रवाना

हसनगंज के एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर तत्काल प्रभाव से घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। बस सवार अन्य सुरक्षित बच्चे यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य को रवाना किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button