उत्तर प्रदेशलखनऊ

उप्र विधानसभा में ‘चाचा पर चर्चा’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र में सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव इस समय खास चर्चा में हैं। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री और नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने जब चाचा शब्द का जिक्र करते हुए शिवपाल की सराहना की तो सपा मुखिया ने कहा, ‘अभी तक तो वह मेरे ही चाचा थे, लेकिन अब तो नेता सदन भी उन्हें चाचा कह रहे हैं।’

मुख्यमंत्री योगी आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे। इस दौरान जहां वह सपा मुखिया पर जमकर हमला बोल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने अखिलेश के चाचा शिवपाल की तारीफ भी की और दूसरों के सामने उन्हें मिसाल के रुप में प्रस्तुत किया। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री ने कई बार शिवपाल की प्रशंशा की थी।

योगी के मुंह से बार-बार शिवपाल की हो रही सराहना सुनकर सपा मुखिया और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव अपने को रोक न सके। उन्होंने यह कहकर तंज कसा कि उनके चाचा की बहुत चिंता की जा रही है। इस दौरान अखिलेश यादव सदन में हंसते हुए नजर आ रहे थे। बाद में जब मुख्यमंत्री योगी ने अपना संबोधन समाप्त किया तो अखिलेश यादव ने शिवपाल को लेकर कहा, ‘अभी तक तो वह मेरे ही चाचा थे, लेकिन अब तो नेता सदन भी उन्हें चाचा कह रहे हैं।’

गौरतलब है कि शिवपाल की सपा मुखिया अखिलेश यादव से काफी समय से अनबन चल रही है। इसी के चलते सपा से अलग होकर शिवपाल ने अपना अलग दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली है। हालांकि, विधान सभा चुनाव में वह सपा के ही टिकट से विधायक बने हैं, लेकिन चुनाव बाद चाचा-भतीजे के बीच चल रही खटास फिर बढ़ गई।

गुरुवार को विधानसभा में चर्चा में भाग लेते हुए शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उनको जमकर कोसा भी था। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की थी। शिवपाल ने अपने भाषण के दौरान योगी को मेहनती और ईमानदार मुख्यमंत्री कहा था।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button