उत्तर प्रदेशलखनऊ

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का फैसला स्वागत योग्य : भूपेन्द्र चौधरी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि निरंतर जनमानस की भावनाओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पूर्व सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का फैसला स्वागत योग्य है । यह भारत की समाजिक समरसता पर चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ एक कड़ा संदेश भी है कि देश का कानून और देश का संविधान सबसे ऊपर है। भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज परिवार में पैदा हुए राहुल गांधी के लिए गरीब व पिछडे़ वर्ग के किसी व्यक्ति का प्रधानमंत्री पद पर पहुंचना असहनीय हो रहा है और यही कारण है कि मोदी को गालियां देते-देते वह पिछड़ी जातियों को भी गालियां देने लगे हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी का कुतार्किक, तथ्यहीन और मनगढ़ंत आरोप लगाने का इतिहास काफी पुराना रहा है। इसके तमाम उदाहरण सबके समक्ष मौजूद हैं। चाहे वो 2019 लोकसभा चुनाव से पहले जनता को भ्रमित करने के लिए राफेल पर फैलाया गया झूठ हो, जिसके लिए उन्होंने कोर्ट की फटकार खाने के बाद बिना शर्त माफी भी मांगी। चौकीदार चोर है के नारे पर भी जनमानस की अदालत में उन्हें बुरी हार का सामना करना पड़ा।

श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने न जानें कितनी बार प्रधानमंत्री पर भी निजी टिप्पणियां की हैं। न्यायालय ने राहुल गांधी को उनके बयानों के आधार पर सजा दिए जाने के बावजूद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बयान को सही बता रहे हैं, जिससे पता चलता है कि सम्पूर्ण पिछड़े वर्ग को लेकर कांग्रेस की सोच क्या है। वास्तव में कांग्रेस अभी भी राजशाही की सोच से बाहर नहीं निकल पाई है। हद तो तब हो गई जब राहुल गांधी ने ओबीसी समाज पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया, उन्हें चोर कहा और पूरी कांग्रेस उस बयान के साथ खड़ी थी। सूरत की एक कोर्ट ने उन्हें इस मामले में दो साल की सजा सुनाई और आज राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि अपनी जिद और निरंतर जनमानस की भावनाओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस से पूरा ओबीसी समाज प्रजातांत्रिक एवं लोकतांत्रिक ढंग से इस अपमान का बदला आगामी चुनाव में लेगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button