भाजपा नेत्री के इलाज में लापरवाही पर सीएमओ ने की कार्रवाई, अवध ऑर्थो सेंटर में बड़े ऑपरेशन प्रतिबंधित

अयोध्या: भाजपा नेत्री मधु पाठक के इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने सख्त फैसला लिया है। उन्होंने सिविल लाइन्स स्थित अवध ऑर्थो सेंटर में बड़े ऑपरेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस सेंटर का संचालन शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. अब्दुस्सलाम करते हैं। उन्हें यह हिदायत दी गई है कि वह अगले तीन माह तक मेजर ऑपरेशन नहीं करेंगे। आदेश का अनुपालन न करने पर वैधानिक कार्रवाई होगी।
शहर के अमानीगंज निवासी भाजपा नेत्री मधु पाठक ने मई में एक शिकायती पत्र सीएमओ समेत उच्चाधिकारियों को दिया था। पत्र के अनुसार उनका पैर फ्रैक्चर होने पर सिविल लाइन स्थित अवध ऑर्थो सेंटर के सर्जन डॉ. अब्दुस्सलाम ने 14 नवंबर 2024 को ऑपरेशन किया था। चार माह में ही ऑपरेशन के समय डाली गई प्लेट टूट गई। इसके बाद उनका लंबे समय तक इलाज चला और आराम न होने पर उन्होंने लखनऊ में दोबारा ऑपरेशन कराया। इलाज में उन्होंने लगभग तीन लाख रुपये खर्च होने का दावा किया।
सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप शुक्ला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। बीते दिनों टीम ने जांच आख्या सीएमओ को सौंपी। रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन के दौरान बेहोशी देने वाले चिकित्सक ने फाइल पर नोट दर्ज नहीं किया। इससे बेहोशी देने वाले चिकित्सक की जानकारी नहीं मिल सकी, जबकि इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने उनसे चार हजार रुपये लिए थे। अस्पताल प्रबंधन ने 16685 रुपये में इंप्लांट खरीदा, लेकिन इसके लिए मरीज से 34 हजार रुपये लिए गए। मरीज को दो यूनिट खून चढ़ाया गया, जिसका विवरण केस शीट पर अंकित नहीं था। वर्ष 2024-25 अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा पंजीकृत नहीं थी।
ओटी टेक्नीशियन के रूप में कोई कर्मचारी भी पंजीकृत नहीं था। इसके अलावा अन्य तमाम खामियां गिनाकर अस्पताल प्रबंधन को दोषी ठहराया गया है। सूत्रों की मानें तो आख्या मिलने के बाद सीएमओ ने जिलाधिकारी को भी मामले से अवगत करा दिया था। जांच आख्या मिलने के बाद हमारी ओर से सेंटर को पत्र जारी किया गया है। सेंटर संचालक डॉ. अब्दुस्सलाम को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह अगले तीन माह तक बड़े ऑपरेशन नहीं कर सकेंगे।
– डॉ. सुशील कुमार बानियान, सीएमओ





