उत्तर प्रदेशगोरखपुर

भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा में शामिल होंगे सीएम योगी

  • – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और होलीकोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में होता है आयोजन

गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और होलिकोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में मनाये जाने वाले होलिकोत्सव में इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। 08 मार्च दिन बुधवार को प्रातः 8:30 से निकलने वाली इस शोभायात्रा में सीएम योगी को शामिल होने का आमंत्रण देने आरएसएस के सह-विभाग संघचालक आत्मा सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचा था। इस मुलाक़ात के दौरान ही सीएम ने शोभायात्रा में शामिल होने की अपनी सहमति दी।

सीएम से मुलाक़ात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-विभाग संघचालक आत्मा सिंह के आलावा होलीकोत्सव समिति के अध्यक्ष इंजीनियर अरुण प्रकाश मल्ल, महामंत्री मनोज जालान, उपाध्यक्ष नंदकिशोर आदित्य शामिल रहे। यहाँ सीएम योगी ने भगवान नरसिंह की रंगभरी शोभायात्रा में शामिल होने की सहमति दी।

8 मार्च को निकलेगी नरसिंह शोभायात्रा

गीतानगर से निकलने वाली परंपरागत शोभायात्रा 08 मार्च दिन बुधवार को प्रातः 8:30 से निकलेगी। यह रंगभरी शोभायात्रा अबीर, गुलाल और रंगों के बीच शुरु होगी। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधित भी करेंगे।

यह होगा रूट

गीत और प्रार्थना के बाद भगवान नरसिंह की महाआरती कर गोरक्षपीठाधीश्वर रथ पर सवार होंगे और नगर के निर्धारित रूट पर भ्रमण करेंगे। शोभायात्रा घंटाघर से निकलकर मदरसा चौक, लाल डिग्गी, मिर्जापुर, जाफरा बाजार, चरणलाल चौक, आर्य नगर, बक्सीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए पुनः घंटाघर पहुंचकर समाप्त होगी।

इन पर रहेगा प्रतिबंध

शोभायात्रा में नशा करके शामिल होने की मनाही रहती है। हमेशा की तरह नीले और काले रंग का और गुब्बारों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button