उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

होली पर विवाद का सीधा जवाब, सीएम योगी बोले- हिंदुओं से ज्‍यादा रंग-बिरंगे कपड़े पहनते हैं मुस्लिम

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ में बुधवार को होली पर हुए विवाद को लेकर एक इंटरव्यू में विशेष समुदाय को लेकर कहा कि मुस्लिम तो हिन्दुओं से ज्यादा रंग बिंरगे कपड़े पहनते है और उनपर रंग गिर जाये तो हाय तौबा हाय तौबा कहते है। उन्होंने होली के दौरान मस्जिदों को ढ़के जाने और मुस्लिम समुदाय के रंग से परहेज को लेकर हो रही घटनाओ को ज्यादा महत्त्व देने का आरोप लगाया। सीएम योगी ने होली के दौरान मस्जिदों पर रंग डालने की घटना को लेकर कहा कि मुहर्रम पर जुलुस के झंडे की छाया मंदिर या हिन्दू घर के ऊपर पड़ती है तो क्या उससे हिन्दू घर अपवित्र हो जाता है ?

दरअसल, न्यूज़ एजेंसी ANI के पॉडकास्ट में सीएम योगी ने कई सवालों के जवाब दिए। जिनमें उन्होंने कहा कि यूपी का मुस्लमान सबसे ज्यादा सुरक्षित है। सीएम से ये सवाल किया गया कि क्या आपके राज्य में मुसलमान सुरक्षित है ? जिसपर सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में मुसलमान को सबसे ज्यादा सुरक्षित बताया। अगर हिन्दू सुरक्षित हैं तो मुसलमान भी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा की मुस्लिम परिवार 100 हिन्दू परिवारों के बीच सुरक्षित है लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिन्दू भी सुरक्षित हो सकते है ? नहीं। उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान को इसका उदाहरण बताया।

औरंगजेब सपा की आदर्श 
वहीं औरंगजेब को सपा का आदर्श बताये जाने को लेकर सीएम ने कहा कि महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविन्द सिंह के बारे में ये लोग बतायेगे ? ये लोग इत्तिहास के बारे में क्या जानते है ? ये औरंजेब और बाबर की पूजा करते हैं। और जिन्ना को अपना आदर्श बताते है।

CAA पर बोले सीएम योगी
नागरिकता संशोधन कानून पर सीएम योगी ने कहा कि जो लोग इस्लाम को खतरे में होने की बात कह रहे हैं, उन्होंने यहां भी हिन्दुओं का विरोध किया था। आप कल्पना कीजिये कि अगर वे भारत में रहकर विरोध कर रहे हैं, तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओं के हालात क्या होंगे ? उनकी मानसिकता का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है।

बटोगे तो काटोगे इलेक्शन जीतने के लिए नहीं कहा 
बटोगे तो काटोगे के नारे पर सीएम योगी ने कहा कि ये विभाजन कारी नहीं, देश जातियों में विभाजित था। बटेगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, ये बात हमने कही और आगे बढ़ी। इलेक्शन इस कारण नहीं जीते, सीएम योगी ने कहा इलेक्शन जीतने के और भी वजह थी। इत्तिहास में करोड़ो हिन्दू काटे गए लाखों हिन्दू कश्मीर में काटे गए। वर्तमान पीढ़ी ये भूल गयी होगी तो ये बताने का जरिया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button