CM Yogi Live: सीएम ने IIT कानपुर में कॉरपोरेट-एकेडमिया समिट का किया उद्घाटन, बोले- 11 साल में बदली भारत की सूरत

कानपुर: आईआईटी कानपुर में आज समन्वय 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है। इस दो दिवसीय कॉरपोरेट-एकेडमिया समिट में कई नामी कंपनियों के अधिकारी और स्टार्टअप प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के विकास पर है, जो उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप है।
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत में नवाचार और स्टार्टअप्स के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। योगी ने दावा किया कि भारत जल्द ही विश्व की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने इनोवेशन को स्टार्टअप्स के उदय का प्रमुख कारण बताया और युवाओं से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में टीसीएस के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी हैरिक विन मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। साथ ही, टीसीएस और एक स्टार्टअप के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किया गया। यह आयोजन 2 और 3 सितंबर को आईआईटी कानपुर में हो रहा है, जिसका उद्देश्य उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।